ITM गीडा गोरखपुर के छात्र ने कर दिया कमाल, बनाया ऑटोमेटेड विस्फोटक वाहन: डिफेंस रोबो थार

मुकेश कुमार, ब्यूरो चीफ़ पूर्वांचल। गोरखपुर के इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट (आईटीएम), गीड़ा के बीटेक द्वितीय वर्ष कंप्यूटर साइंस के छात्र अंशित श्रीवास्तव ने ‘डिफेंस रोबो थार‘ नामक एक अत्याधुनिक रक्षा वाहन तैयार किया है, जो एक किलोमीटर दूर दुश्मन के क्षेत्र में घुसकर उनके टैंक और सैन्य वाहनों को विस्फोट से नष्ट कर सकता है। यह रोबो थार कॉलेज के इनोवेशन सेल में दो महीनों की कड़ी मेहनत के बाद तैयार किया गया है। अंशित श्रीवास्तव ने बताया कि यह रोबोट फाइबर और कार्बन फाइबर से निर्मित है, जिसका आकार लगभग एक फुट और वजन लगभग 400 ग्राम है। यह छोटा दिखने वाला रोबोट 700 ग्राम तक का विस्फोटक लेकर दुश्मन के इलाके में घुस सकता है और लक्षित स्थान पर विस्फोट कर सकता है।

Also Read : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया महन्त दिग्विजयनाथ प्रेक्षागृह का शिलान्यास

इस रोबो थार में वायरलेस कैमरा लगा है जो दुश्मन की ऑडियो और वीडियो जानकारी जवानों तक पहुंचाता है। यह हाई रेडियो कंट्रोल रिमोट से संचालित होता है और दुश्मन के वाहनों के नीचे बम रख सकता है। इसके अतिरिक्त, यह रोबोट रास्ते में आने वाले लैंडमाइंस को अपने पावरफुल वाइब्रेशन सिस्टम के माध्यम से निष्क्रिय करने में भी सक्षम है। इसे बनाने में लगभग ₹45,000 का खर्च आया है। इस परियोजना में थ्री-डी प्रिंटर, हाई फ्रीक्वेंसी ट्रांसमीटर और रिसीवर, मिनी गियर मोटर, वायरलेस कैमरा आदि आधुनिक तकनीकों का प्रयोग किया गया है।

संस्थान के निदेशक डॉ. एन. के. सिंह ने इस उपलब्धि पर छात्र की सराहना करते हुए कहा कि हमारे कॉलेज के इनोवेशन सेल में छात्र राष्ट्र और समाज हित में नवाचार पर आधारित विचारों को मूर्त रूप देते हैं। रोबो थार जैसे प्रोजेक्ट यह सिद्ध करते हैं कि हमारे छात्र देश के भविष्य हैं और उनके नवाचार भारतीय रक्षा प्रणाली को और अधिक सशक्त बना सकते हैं। आईटीएम गोरखपुर इस प्रकार के तकनीकी प्रयासों को प्रोत्साहित करता रहेगा।

Also Read : भव्यता के साथ मनाया गया गोरखपुर विश्वविद्यालय का हीरक जयंती स्थापना दिवस समारोह, सीएम योगी ने की शिरकत

इस अवसर पर संस्थान के अध्यक्ष श्री नीरज मातनहेलिया, सचिव श्री श्याम बिहारी अग्रवाल, कोषाध्यक्ष श्री निकुंज मातनहेलिया, संयुक्त सचिव श्री अनुज अग्रवाल सहित संस्थान के सभी शिक्षकों ने छात्रों की इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उन्हें हार्दिक शुभकामनाएं दीं।

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं