उत्तर प्रदेश के जालौन (Jalaun) जनपद में पिकेट ड्यूटी पर तैनात सिपाही (Constable) की बाइक सवार बदमाशों ने गोली मारकर हत्या (Murder) कर दी। इस सनसनीखेज वारदात की जानकारी मिलते ही एसपी ईरज राजा (SP Iraj Raja) मौके पर पहुंचे। वहीं, फॉरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। इस वारदात को अंजाम देने वाले बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की चार टीमों का गठन किया गया है।
सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस टीम
वहीं, पुलिस टीम आसपास के इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है, ताकि बदमाशों के बारे में सुराग मिल सके। वहीं, एडीजी कानपुर जोन आलोक कुमार ने आला अफसरों के साथ मौका-ए-वारदात पर पहुंचकर निरीक्षण किया और घटना का जल्द खुलासा करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने इस वारदात में शामिल अभियुक्तों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की निर्देश भी दिया है।
Also Read: मैनपुरी की ‘गालीबाज’ जेल अधीक्षक कोमल मंगलानी रील बनाने की शौकीन, सामने आ रहे वीडियो
पीछा करने पर बदमाशों ने सिपाही को मारी गोली
सूत्रों ने बताया कि जिले के उरई कोतवाली क्षेत्र के नेशनल हाईवे स्थित गोविंदम होटल के पास सिपाही भेदजीत सिंह पिकेट ड्यूटी पर था. चेकिंग के दौरान सिपाही ने बाइक सवार बदमाशों को देखने के लिए टॉर्च से रोशनी की. इस दौरान बदमाशों ने मौके से फरार होने की कोशिश की तो सिपाही ने उन्हें पकड़ने के लिए अपनी बाइक उनके पीछे लगा दी। वहीं, अपना पीछा करते देख बदमाशों ने सिपाही को गोली मार दी और फरार हो गए। उध, गोली लगने से सिपाही की मौके पर ही मौत हो गई।
#जालौन बदमाशों के हौसले बुलंद,पिकेट ड्यूटी पर तैनात सिपाही की बदमाशों ने गोली मारकर की हत्या,मृतक सिपाही भेदजीत सिंह उरई कोतवाली में था तैनात। @jalaunpolice @Uppolice #झूठा_सच pic.twitter.com/QEfoEniT3c
— ठाkur Ankit Singh (@liveankitknp) May 10, 2023
इस सनसनीखेज घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। इसकी सूचना मिलते ही एसपी ईरज राजा मौके पर पहुंच गए। वहीं, फॉरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल से सबूत जुटाने की कोशिश की। वारदात को अंजाम देने वाले बदमाशों का सुराग तलाशने के लिए सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। इसके अलावा जिले की सीम पर भी सर्तकता बढ़ा दी गई है। साथ ही सीमा से लगे जनपद की पुलिस को भी अलर्ट कर दिया गया है।
2021 बैच का सिपाही था भेदजीत सिंह
जानकारी के मुताबिक, मृतक सिपाही भेदजीत सिंह मथुरा जनपद के चौरम्बर गांव का निवासी था। वह साल 2021 में पुलिस विभाग में भर्ती हुआ था। सिपाही की पहली पोस्टिंग उरई कोतवाली में थी। फिलहाल, पुलिस ने मृतक सिपाही के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी है।
जालौन में ड्यूटी के दौरान सिपाही की गोली मार कर हत्या कुछ लड़कों का पीछा कर रहे थे सिपाही दिलजीत सिंह उसी दौरान उनके सर में गोली मार दी गई pic.twitter.com/Z1xD8MTtI2
— Balram Singh Chauhan (@Balramsingh_C) May 10, 2023
एसपी ईरज राजा ने बताया कि उरई कोतवाली के हाईवे चौकी पर तैनात सिपाही भेदजीत सिंह की बाइक सवार 2 बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी है। सिपाही ने दोनों का पीछा किया था, इसी दौरान फायरिंग की गई, जिसमें गोली सिपाही के सिर में लगी और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस वारदात के खुलासे के लिए चार टीमें लगाई गई हैं। जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।