जालौन: अराजक तत्वों ने प्राचीन मंदिर में शिवलिंग तोड़ा, नंदी की प्रतिमा को भी किया खंडित, गांव में स्थिति तनावपूर्ण

उत्तर प्रदेश के जालौन (Jalaun) जनपद में रक्षाबंधन के दिन अराजक तत्वों ने माहौल खराब करने का प्रयास किया। यहां आटा कस्बे में स्थापित प्राचीन मंदिर के शिवलिंग को खंडित (Shivling Broken) कर दिया गया। साथ ही नंदी की प्रतिमा को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया है। घटना की जानकारी तब हुई जब सुबह के समय महिलाएं शिवलिंग की पूजा करने पहुंची। इस दौरान उन्होंने शिवलिंग और नंदी को क्षतिग्रस्त पाया।

इस घटना से गांव में तनाव की स्थिति पैदा हो गई है। वहीं, सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंची। इसके साथ ही तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए गांव में पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है, ताकि कोई अप्रिय घटना न हो सके। पुलिस ने ग्राम प्रधान के साथ मिलकर नया शिवलिंग स्थापित करने के निर्देश दिये।

Also Read: नोएडा में लव जिहाद: आरिफ खान ने अरिकान राणा बन हिंदू युवती को फंसाया, शांदी का झांसा देकर कई बार किया रेप, गर्भपात और मारपीट का भी आरोप

सूत्रों ने बताया कि शिवलिंग के क्षतिग्रस्त होने की जानकारी मिलने पर ग्रामीणों की भीड़ मंदिर के आसपास जमा हो गई। ग्रामीणों ने नाराजगी जाहिर करते हुए आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। वहीं, आटा थाना प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र प्रताप गौतम ने स्थिति तनावपूर्ण देखते हुए ग्राम प्रधान के साथ मिलकर तत्काल नया शिवलिंग और नंदी की प्रतिमा स्थापित कराने की बात कही, तब कहीं जाकर माहौल शांत हुआ।

आटा थाना प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र प्रताप गौतम का कहना है कि स्थिति सामान्य है। कुछ अराजक तत्वों द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया है। मंदिर में नई प्रतिमा स्थापित कराई जा रही है। साथ ही प्रतिमा स्थापित कराने के बाद शिकायत मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा। जल्द से जल्द इन अराजक तत्वों को गिरफ्तार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि एहतियातन पुलिस फोर्स लगाई गई है। जिससे माहौल खराब न हो सके।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )