जम्मू-कश्मीर पुलिस ने रात भर की तलाशी के बाद मंगलवार को डीजी जेल हेमंत कुमार लोहिया (DG Jail Hemant Kumar Lohia) के घरेलू नौकर यासिर को गिरफ्तार (Servant Yasir Arrested) कर लिया। डीजी जेल की हत्या के मामले में उनका घरेलू नौकर यासिर अहमद मुख्य आरोपी है।
जम्मू कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने कहा कि जांच के दौरान इस हत्या में किसी आतंकवादी का हाथ होने से इनकार किया गया था। पुलिस ने कहा कि शुरुआती जांच से संकेत मिलता है कि रामबन जिले का रहने वाला घरेलू नौकर यासिर अहमद मुख्य आरोपी है। घटनास्थल से एकत्र किए गए सीसीटीवी फुटेज में भी संदिग्ध आरोपी को अपराध करने के बाद भागते हुए देखा गया है।
In a major manhunt launched by J&K police throughout the night, the accused involved in the murder case of DG Prison, Hemant Lohia has been apprehended. Interrogation of the accused has started: ADGP Mukesh Singh https://t.co/ymvYv9aL6g
— ANI (@ANI) October 4, 2022
उन्होंने कहा कि वह करीब छह महीने से इस घर में काम कर रहा था। शुरुआती जांच में यह भी पता चला है कि वह अपने व्यवहार में काफी आक्रामक था और सूत्रों के मुताबिक वह डिप्रेशन में भी था। उन्होंने कहा कि शुरुआती जांच के मुताबिक, अभी तक कोई आतंकी घटना सामने नहीं आई है, लेकिन जांच पूरी होने तक किसी भी संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता।
पुलिस ने कहा कि अपराध में इस्तेमाल हथियार जब्त कर लिया गया है, साथ ही उसकी मानसिक स्थिति को दर्शाने वाले कुछ दस्तावेजी सबूत भी बरामद किए गए हैं। पुलिस ने आरोपी को पकड़ने में जनता की मदद लेने के लिए उसकी तस्वीरें जारी की थीं।
Also Read: जम्मू-कश्मीर: DG जेल हेमंत लोहिया की गला रेतकर हत्या, शव को जलाने की भी कोशिश, नौकर यासीर फरार
57 वर्षीय 1992 बैच के आईपीएस अफसर हेमंत कुमार लोहिया का गला रेता हुआ था और और शरीर पर जले के निशान भी पाए गए हैं। पुलिस को आशंका है कि गला रेतने के बाद डीजी जेल का शव जलाने का प्रयास किया गया। जम्मू जोन के एडीजीपी मुकेश सिंह ने कहा कि हत्यारे ने पहले लोहिया को गला घोंटकर मौत के घाट उतारा, फिर उनके गले को रेतने के लिए केचप की टूटी हुई बोतल का इस्तेमाल किया था और बाद में शव को जलाने की कोशिश की।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )