कुल्हाड़ी से नूपुर शर्मा की गर्दन काटने का बनाया था वीडियो, कश्मीर का यूट्यूबर फैसल वानी गिरफ्तार, अब मांग रहा माफी

जम्मू कश्मीर पुलिस ने यूट्यूबर फैसल वानी (Youtuber Faisal Wani) को गिरफ्तार किया है। उसने बीजेपी प्रवक्ता रहीं नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) का सिर कलम करने वाल वीडियो बनाया था। यह वीडियो वायरल होने के बाद फैसल वानी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की जा रही थी। पुलिस ने शनिवार को उसे श्रीनगर से गिरफ्तार किया है।

फैसल वानी पर श्रीनगर के सफा कदल पुलिस स्टेशन में आईपीसी की धारा 505 और 506 के तहत केस दर्ज किया गया है। इससे पहले फैसल ने अपने पुराने ट्वीट और वीडियो डिलीट कर माफी मांगते हुए कहा था कि ये सच है कि मैंने एक आपत्तिजनक वीडियो बनाया था। लेकिन मेरा मकसद हिंसा को बढ़ावा देना नहीं था। अगर किसी को भी मेरी वजह से कोई भी तकलीफ पहुंची हो तो मैं तहे दिल से माफी मांगता हूं।

जानकारी के अनुसार, फैसल वानी यूट्यूबर होने के साथ-साथ जिम भी चलाता है। उसके यूट्यूब चैनल का नाम ‘डीप पेन फिटनेस’ है। नूपुर शर्मा का सर कलम करने वाले वीडियो में उसने हाथों में कुल्हाड़ी ले रखी थी। वीडियो में वह कहता है, ‘नो ऐक्शन, नो वॉरंट… सिर्फ और सिर्फ गुस्ताख-ए-रसूल की एक सजा… सर कलम।’ इसके बाद वीडियो में ग्राफिक्स के जरिए बनाई गई नूपुर शर्मा की तस्वीर में वह कुल्हाड़ी से गर्दन काट देता है। इसके बाद घृणा के साथ उस कटे गर्दन को उठाकर दूर फेंक देता है।

Also Read: प्रयागराज हिंसा में AIMIM के जिलाध्यक्ष शाह आलम का सामने आया नाम, माफिया अतीक अहमद का है बेहद करीबी, कई सपाई भी थे शामिल

अपने माफीनामा वीडियो में फैसल वानी ने कहा था कि कल रात को मैंने एक वीडियो अपलोड किया था, जो नूपुर शर्मा के बारे में था और वीएफएक्स से बनाया था। वो वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो गया। इसकी वजह से मैं ‘बेगुनाह’ फंस गया। मेरा कोई भी इंटेंशन नहीं होता है कि मुझे किसी दूसरे धर्म को हर्ट करूँ, क्योंकि हमारा इस्लाम हमें सिखाता है कि दूसरे धर्म की रेस्पेक्ट करो।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )