उत्तर प्रदेश के जौनपुर जनपद में शनिवार को शहीद स्मारक के पास प्रवेश द्वार के शिलान्यास कार्यक्रम का निमंत्रण नहीं मिलने से नाराज भाजपा के एक विधायक ने जमकर हंगामा किया। इस दौरान विधायक ने न केवल बीडिओ को खरी-खोटी सुनाई बल्कि पूजा के लिए बिछाए गए गद्दों और अन्य वस्तुओं को लात मारकर तहस-नहस कर दिया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
यह घटना शनिवार की है। जौनपुर के बलुआ गांव में शहीद जमीदार सिंह के नाम पर शहीद स्मारक है। वहीं पर शहीद द्वार का शिलान्यास होना था, लेकिन इस कार्यक्रम का बदलापुर के बीजेपी विधायक रमेश चंद्र मिश्रा को न ही निमंत्रण मिला और न ही शहीद द्वार की शिलापट पर उनका नाम अंकित कराया गया। ये बात बीजेपी विधायक को रास नहीं आई और उन्होंने पूजा स्थल पर उत्पात मचाना शुरू कर दिया।
Also Read: ‘पीएम सम्मान निधि’ की नाम मात्र की धनराशि देकर किसानों का बड़ा नुकसान करना चाहती है BJP: अखिलेश
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि वह मौके पर जाते हैं और वहां खड़े लोगों से पूछते हैं कि यहां क्या हो रहा है। इस दौरान लोगों ने उन्हें सूचित किया कि शहीद स्मारक के नवीनीकरण के एक गेट के लिए नींव रखने की योजना बनाई गई है। यह सुनते ही मिश्रा कथित तौर पर गुस्सा हो गए और सवाल किया कि स्थानीय विधायक होने के बावजूद उन्हें क्यों नहीं बुलाया गया।
शिलापट्ट पर विधायक का नाम नहीं अंकित था। विधायक के तेवर देख लोगों ने शिलापट्ट छिपा दिया। वहीं, कार्यक्रम में निमंत्रण नहीं मिलने से नाराज विधायक ने अधिकारियों से शिलापट्ट दिखाने को कहा। जब शिलापट्ट नहीं दिखाया तो उनका गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। ऐसे में आयोजन स्थल पर शिलापट्ट के पूजन के लिए बिछाए गए गद्दों और अन्य वस्तुओं को लात मारकर हटाना शुरू कर दिया। विधायक ने बीडीओ व एडीओ को मौके पर ही जमकर लताड़ा और मामले की शिकायत मुख्यमंत्री से करने की धमकी देते हुए चले गए।
Also Read: स्मृति ईरानी का प्रियंका पर तंज, बोलीं- केरल में सरेआम गाय काटने वाले गोरक्षा की बात कर रहे
जानकारी के मुताबिक, कांग्रेस कार्यकताओं की मांग पर धनियांमऊ में शहीद स्मारक का सौंदर्यीकरण डीएम के आदेश पर ग्रामसभा ने कराया है। शनिवार को इसके प्रवेश द्वार का शिलायन्यास कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इसका शिलान्यास डीएम दिनेश सिंह को करना था और इसके लिए उनका इंतजार किया जा रहा था। कार्यक्रम स्थल पर ब्लॉक प्रमुख प्रभावती देवी और कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद थे। विधायक के जाने के बाद ब्लॉक प्रमुख प्रभावती देवी ने प्रवेश द्वार का शिलान्यास किया।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )