Home UP News जौनपुर: मुहर्रम जुलूस में गूंजे ‘सर तन से जुदा’ के नारे, हिंदूओ...

जौनपुर: मुहर्रम जुलूस में गूंजे ‘सर तन से जुदा’ के नारे, हिंदूओ को उकसाने का आरोप, वीडियो वायरल होने पर अब्दुल समेत 4 गिरफ्तार

Jaunpur sar tan se juda

पैगंबर मोहम्मद के नाम पर शुरू हुआ आतंक का उपद्रव रुकने का नाम नहीं ले रहा है। हाल ही में उदयपुर के दर्जी कन्हैयालाल की गला काटकर हत्या के बाद यह खेल अभी भी जारी है। यूपी के जौनपुर (Jaunpur) में अब ‘सर तन से जुदा’ (Sar Tan Se Juda) के आपत्तिजनक नारे लगाए जाने की घटना सामने आई है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह घटना मुहर्रम के दिन की बताई जा रही है।

कहा जा रहा है कि मुहर्रम के दिन ‘सर तन से जुदा’ के नारे लगाकर सांप्रदायिक माहौल खराब करने की कोशिश की गई। पूरा मामला मीरगंज थाना क्षेत्र के करियांव बाजार का है। यहां बुधवार (10 अगस्त) की शाम मुस्लिमों का एक हुजूम ताजिया दफन करने जा रहा था। इस दौरान मुस्लिम युवकों ने ये आपत्तिजनक नारे लगाए।

आरोप है कि नारेबाजी करते हुए मुस्लिमों ने दूसरे समुदाय के लोगों को उकसाया गया। वहीं, सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। एसपी ग्रामीण शैलेन्द्र सिंह के निर्देश पर थानाध्यक्ष मीरगंज ने करियांव के चार लोगों मोहम्मद शकील, मोहम्मद अब्दुल, मोहम्मद जीशान और मोहम्मद हारिस को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

Also Read: नोएडा में लव जिहाद: आरिफ खान ने अरिकान राणा बन हिंदू युवती को फंसाया, शांदी का झांसा देकर कई बार किया रेप, गर्भपात और मारपीट का भी आरोप

एसपी ग्रामीण ने बताया कि मीरगंज के करियांव में मोहर्रम को ताजिया दफन के दौरान जुलूस में आपत्तिजनक नारे लगने की बात प्रकाश में आई थी। इसका वीडियो वायरल हुआ। घटना की छानबीन कराकर लोगों की पहचान कर थाना मीरगंज पर केस दर्ज कराते हुए चार लोगों को गिरफ्तार किया गया। इनमें मो शकील, अब्दुल जब्बार, मो निसान और मो हरीश शामिल हैं। इन पर विधिक कार्रवाई की जा रही है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )

Secured By miniOrange