फिरोजाबाद: मेस के खाने को लेकर फूट-फूटकर रोया था सिपाही, अब SSP ने जारी किया बयान

 

यूपी के फिरोजाबाद जिले में तैनात एक सिपाही का एक वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ था। जिसमे सिपाही खाने की गुणवत्ता को लेकर सवाल उठा रहा था। सिपाही ने फूट फूट कर रोते हुए खराब खाने की व्यथा बताई। वीडियो वायरल होने के बाद सपा मुखिया अखिलेश यादव ने भी इसे शेयर किया था। जिसके बाद अब पुलिस ने अपना पक्ष सामने रखा है। मामले में जिले के एसएसपी ने बताया है कि किस तरह सिपाही लगातार अनुशासनहीनता बरतता आ रहा है।

एसएसपी ने रखा अपना पक्ष

जानकारी के मुताबिक, सिपाही मनोज कुमार ने जो आरोप लगाए हैं, उससे अलग एसएसपी आशीष तिवारी ने अपना बयान जारी किया है। एसएसपी आशीष तिवारी ने बताया कि सिपाही मनोज कुमार ड्यूटी में हमेशा अनुपस्थित रहने के साथ ही गैर जिम्मेदार होने व अनुशासनहीनता लगातार बरत रहा था। एसएसपी ने मार्च 2020 से रात्रि गणना में गैर हाजिर व डीजे आवास से गैर हाजिर, बिना कारण बताए छुट्टी पर चले जाने के ढाई साल का पूरा विवरण सार्वजनिक किया है।

वहीं इस मामले में पुलिस लाइन के प्रतिसार निरीक्षक देवेंद्र सिंह सिकरवार का कहना था कि सिपाही मनोज कुमार का पत्नी से विवाद चल रहा है। इसके कारण वह परेशान रहता है। बुधवार को मेस में खाना लेने गया तो कतार लगी थी। मेस कमांडर ने नंबर से खाना लेने की बात कह दी। इसी बात को लेकर गाली-गलौज करने लगा था। रात को एसएसपी ने सिपाही मनोज के कारनामे गिनाने हुए उसे लापरवाह बताया।

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में सिपाही का आरोप है कि खाने के लिए जो भी दिया जाता है, वह बहुत ही घटिया क्वालिटी का है। इस दौरान सिपाही रोने भी लगता है और आते-जाते राहगीरों से अपनी व्यथा सुनाता है कि आखिर इन कच्ची रोटियों को कौन खा सकता है।सिपाही का कहना था कि उसने एसएसपी से मिलकर खाने की थाली दिखाई थी, मगर उन्होंने थाली नहीं देखी और वहां पर मौजूद सिपाहियों ने मुझे ऑफिस से धक्के मारकर बाहर कर दिया।

सिपाही रोते हुए कहता है कि कोई सुनने वाला नहीं है इस विभाग (पुलिस) में। अगर कप्तान साहब पहले ही सुन लिए होते तो मुझे यहां आने की जरूरत नहीं थी। कप्तान साहब यहां से गुजरे तो मैंने उनसे कहा कि इस थाली में से पांच रोटी आप खा लीजिए, अचार खा लीजिए… कम से कम आपको पता तो चले कि आपके सिपाही 12 घंटे ड्यूटी करने के बाद ये रोटियां खा रहे हैं। इन रोटियों को आप कुत्तों को डाल दीजिए। क्या आपके बेटा-बेटी इसे खा सकते हैं? मैं केवल आपसे यह पूछना चाहता हूं बस। मैं सुबह से भूखा हूं। मैं किससे कहूं। इस पूरे वीडियो में सिपाही फूट फूट कर रोते हुए दिखाई दे रहा है।

Also read: अखिलेश यादव ने फिरोजाबाद के रोते सिपाही का शेयर किया वीडियो, पूछा- अमृत महोत्सव के नाम पर भूखोत्सव क्यों?

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )