स्पोर्ट्स: टोक्यो ओलंपिक से देश की झोली में गोल्ड मेडल गिराने वाले जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने इतिहास रच दिया है. नीरज ने जैवलिन थ्रो में भारत को गोल्ड मेडल दिलाया है. नीरज ने 87.58 की सर्वश्रेष्ठ दूरी तय करते हुए गोल्ड पर कब्जा किया. इन्होने भारत को पहला गोल्ड देकर अपना नाम ओलम्पिक में सुनहरे अक्षरों में लिखवा लिया है. ऐसे में खबर आ रही है जिसे सुनकर इस ख़ुशी का मजा दोगुना होने वाला है. नीरज चोपड़ा की कहानी पर फिल्म बनने जा रही है, जी हाँ आपने सही सुना नीरज चोपड़ा की जिंदगी पर बायोपिक बनने वाला है लेकिन यह बड़ा सवाल है की इस फिल्म को बनाएगा कौन? वेल अभी तक ये सारे सवाल ही है लेकिन फिल्ममेकर मिलाप जवेरी ने एक ऐसा हिंट दिया है जिसके बाद कयास लगने शुरू हो गए है कि नीरज चोपड़ा पर बायोपिक बन सकती है.
इंडस्ट्री के डायरेक्टर मिलाप जवेरी ने सभी सेलब्स की तरह विश किया है. जवेरी ने गोल्ड जीतने पर बधाई देते लिखा कि आपका लुक सिद्धार्थ मल्होत्रा जैसा दिखाई देता है आप ट्विन्स हो. बायोपिक हो जाए.
इस पोस्ट को करते हुए मिलाप ने नीरज को टैग भी किया है. वहीँ जब से नीरज ने यह जीत हासिल की है तब से उनके बारे में लोग ज्यादा से ज्यादा जानना चाहते हैं. इसे में मिलाप ने भी ये शानदार ऑफर नीरज के सामने रख दिया है. अब नीरज इसके लिए हामी भरते है या नहीं ये तो देखने वाली बात होगी.
Also Read: किसान के बेटे, आर्मी अफसर और अब ओलंपिक में भारत को दिलाया गोल्ड, जानें कौन हैं नीरज चोपड़ा
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )