झांसी: ढाबे पर मुफ्त में चिकन मांगने वाले दारोगा की बन गई ‘रील’, कार में शराब के पैग देख SSP ने की बड़ी कार्रवाई

उत्तर प्रदेश के झांसी (Jhansi) जिले में शराब के नशे में धुत एक दारोगा (Sub Inspector) का वीडियो सामने आया है, जिसमें वह अपने साथी के साथ कार से एक ढाबे पर पहुंचता है और मुफ्त में चिकन अपनी कार तक पहुंचाने का आदेश देता है। वहीं, रुपए मांगने पर दारोगा ढाबा मालिक से गाली-गलौज करने लगता है, जिसका ढाबा मालिक और कर्मचारी विरोध करते हैं। इस पर दारोगा उन्हें जेल में डालने की धमकी देने लगता है।

एसएसपी ने दारोगा को किया सस्पेंड

इस दौरान कर्मचारियों ने नशेड़ी दारोगा का वीडियो बनाना शुरू कर दिया तो दारोगा के तेवर नरम पड़ गए और वह भागकर कार के भीतर बैठ गया। दारोगा की कार के डेशबोर्ड पर दो ग्लास में शराब के पैग भी नजर आ रहे हैं। वीडियो सामने आने के बाद देर रात एसएसपी ने दारोगा प्रभाकांत साहू को सस्पेंड कर दिया है। पूरे मामले की जांच सीओ सिटी को सौंपी गई है।

जानकारी के अनुसार, दारोगा प्रभाकांत साहू उल्दन थाना में तैनात हैं। रात में वह अपने एक साथी के साथ निजी कार से सीपरी बाजार थाना क्षेत्र में शिवपुरी-ग्वालियर बाइपास पर स्थित एक ढाबा पर पहुंचे। कार ढाबा के बाहर खड़ी कर दी और दोनों जाम टकराने लगे। इस दौरान दरोगा ने ढाबा संचालक से खाना मांगा। जब संचालक ने रुपए मांगे तो दरोगा ने रौब दिखाना शुरू कर दिया।

Also Read: कानपुर: ACP ऑफिस से हेड कांस्टेबल को खींचकर ले गई विजिलेंस टीम, 15 हजार रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ा

दारोगा द्वारा गाली गलौच करने पर हंगामा हो गया। ढाबा मालिक और कर्मचारियों ने दरोगा का वीडियो बना लिया। इसमें उनकी कार में रखे जाम भी दिखाई दे रहे हैं। यह वीडियो बुधवार देर रात सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। ढाबा संचालक का आरोप है कि दरोगा मुफ्त में नॉनवेज मांग रहे थे। इनकार करने पर गाली-गलौज करने लगे।

एसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार सिंह के मुताबिक, वायरल वीडियो में उल्दन थाने में पोस्टेड सब इंस्पेक्टर प्रभाकांत साहू अभद्र व्यवहार करते नजर आ रहे हैं। लोग उनपर आरोप लगा है, जिसके बाद दारोगा को निलंबित कर दिया गया है और विभागीय कार्रवाई की जा रही है। मामले की जांच सीओ सिटी को सौंपी गई है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )