आज देवबंद से चुनावी हुंकार भरेंगे अखिलेश, मायावती और अजित सिंह, पहली बार एक मंच से करेंगे रैली

महागठबंधन के तहत चुनाव लड़ रही समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी की पहली ज्वॉइंट रैली सहारनपुर के देवबंद में आज होने जा रही है. तीनों पार्टियों के गठबंधन के बाद लोकसभा चुनाव के लिए यह पहली संयुक्त रैली होगी. देवबंद की यह रैली जामिया तिब्बिया मेडिकल कॉलेज के पास आयोजित की गई है, जहां पहले चरण में 11 अप्रैल को चुनाव होने हैं. एसपी-बीएसपी और आरएलडी यह चाहते हैं कि इस बार जाट-मुस्लिम साथ-साथ आएं.


बहुजन समाज पार्टी द्वारा शनिवार को जारी एक बयान में कहा गया कि ‘बसपा-सपा-रालोद की पहली संयुक्त रैली सात अप्रैल रविवार को सहारनपुर जिले के देवबन्द में होगी. देवबन्द की यह रैली जामिया तिब्बिया मेडिकल कॉलेज के पास आयोजित की गई है.’ इस रैली को बसपा सुप्रीमो मायावती संबोधित करेंगी. समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता ने बताया कि देवबंद की रैली में पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव मौजूद रहेंगे. यह पहली बार होगा कि गठबंधन की तीनों पार्टियों के प्रमुख नेता एक ही मंच पर होंगे.


रालोद प्रवक्ता अनिल दुबे ने बताया कि पार्टी अध्यक्ष अजित सिंह और उपाध्यक्ष जयंत चौधरी रविवार को देवबंद में रैली को संबोधित करेंगे. बसपा-सपा-रालोद की संयुक्त रैलियों की शुरूआत आज से हो रही है और आने वाले दिनों में ऐसी कई रैलियां होंगी.


सपा प्रवक्ता के मुताबिक सपा-बसपा-रालोद के गठबंधन से राजनीति में एक नई लहर पैदा हुई है. अखिलश यादव का मानना है कि विचारधारा पर आधारित इस गठबंधन के प्रति जनता में बढ़ते रूझान से भाजपा खेमे में घबराहट और बौखलाहट है. उन्होंने कहा कि जनता हालांकि अब भाजपा के बहकावे में आने वाली नहीं है.


Also Read: Video: लाइव टीवी डिबेट में भड़के कांग्रेस प्रवक्ता आलोक शर्मा, भाजपा प्रवक्ता पर फेंका पानी का गिलास


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )