दिग्गज कलाकार कादर खान का 81 साल की उम्र में निधन, बॉलीवुड में शोक की लहर

लगभग तीन दशकों तक बॉलीवुड में अहम रोल निभाने वाले बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार कादर खान का आज 81 साल की उम्र में निधन हो गया. 80 90 के दशकों में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाने वाले कादर खान को स्वास्थ्य के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जब उन्हें अस्पताल में लाया गया तब ( BiPAP) वेंटीलेटर पर रखा गया था. गौरतलब है की कादर खान प्रोग्रेसिव सुप्रान्यूक्लीयर पाल्सी डिसऑर्डर (पीएसपी) नामक बिमारी से जूझ रहे थे.

 

इस खबर से पूरे बॉलीवुड में शोक की लहर है. बॉलीवुड में अपने बेहतरीन अदाकारी और शानदार डायलॉग से लोहा मनवाने वाले मशहूर एक्टर कादर खान को बॉलीवुड में बहुत अच्छे विचारों वाला व्यक्ति कहा जाता था. उनके निधन की खबर से पूरा देश गमगीन हो गया है. गौरतलब है उनके दिमाग ने काम करना बंद कर दिया था जिस कारण उन्हें वेंटीलेटर पर रखा गया था.

 

Also Read: The Kapil Sharma Show: 1 साल बाद लौटे कपिल की एंट्री पर लोगों ने दिया ऐसा रिएक्शन

 

1973 में अपने फिल्मी करियर की शुरुआत करने वाले कादर खान ने अबतक 300 से अधिक फिल्मों में काम किया था, और उनको आखरी बार 2015 में आई फिल्म दिमाग का दही में देखा गया था. अच्छे अभिनय के कारण उन्हें बॉलीवुड में काफी नाम मिला. बहुत ही कम लोगों को यह पता है की कादर खान एक अच्छे अभिनेता होने के साथ एक अच्छे लेखक भी थे. उन्होंने हिम्मतवाला, कुली नं वन, मैं खलाड़ी तू अनाड़ी, खून भरी मांग, कर्मा, सरफरोश और धर्मवीर जैसी सुपर हिट फिल्मों के संवाद लिखे थे. 2013 में कादर खान को उनके फिल्मों में योगदान के लिए साहित्य शिरोमनी अवार्ड से नवाजा गया था.

गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे कादर खान

पिछले साल कादर खान के घुटनों की सर्जरी हुई थी जिसके बाद उनके हेल्थ में लगातार गिरावट होती गयी कादर खान पिछले कुछ सालों से अपने बेटे सरफराज और बहु शाइस्ता के साथ कनाडा में रहते थे. डाक्टरों को कहना है की उनकी बीमारी बहुत जटिल थी. प्रोग्रेसिव सुप्रान्यूक्लीयर पाल्सी क असामान्य मस्तिष्क विकार है जिससे शरीर की मूवमेंट, संतुलन, बोलने, निगलने, मनोदशा और व्यवहार के साथ सोच को भी प्रभावित करता है. डिसऑर्डर मस्तिष्क में नर्व सेल्स के नष्ट होने के कारण होता है.

 

Also Read: श्रीसंत को पछाड़ दीपिका कक्कड़ बनी बिग बॉस सीजन 12 की विजेता