दिलजीत संग लड़ाई, कंगना ने Zomato पर साधा निशाना- हम आज लड़ेंगे, कल एक हो जाएंगे, तुम सड़क पर मत आ जाना

बॉलीवुड: इंडस्ट्री की निडर एक्ट्रेस कंगना रनौत इन दिनों किसान आंदोलन के खिलाफ ट्वीट करके चर्चा में बनी हुई हैं. कंगना ने जैसे ही इस मामले पर ट्वीट किया पंजाबी सिंगर, एक्टर दिलजीत दोसांझ और कंगना के बीच कई बार विवाद हो चूका है. लेकिन अब इस विवाद में कंगना के निशाने पर अब फूड डिलीवरी कंपनी ‘जोमैटो’ आ गई है. कंगना का कहना है कि उनके खिलाफ हुए हर ट्वीट को जोमैटो सपोर्ट कर रहा था.


कंगना ने जोमैटो पर निशाना साधते हुए कहा कि, बॉलीवुड इंडस्ट्री में तो लोग पल में लड़ते हैं और पल में ही एक हो जाते हैं. लेकिन इसके चक्कर में सड़क पर मत आ जाना. कंगना ने जोमैटो से जुडी एक खबर का हवाला दिया, जिसमें जोमैटो की सर्विस को खराब बताया गया है. इस साल उनका परफॉर्मेंस काफी निराशाजनक बताया गया है.


जोमैटो निशाने पर-

कंगना रनौत ने ट्वीट में लिखा, “मैंने देखा है कि जोमैटो का ट्विटर हैंडल मेरे और दिलजीत के बीच रेफ्री का किरदार निभा रहा था. वो लगातार मेरे खिलाफ बोल रहे थे और उस ट्रेंड का भी सपोर्ट कर रहे थे, जहां पर मुझे रेप की धमकी मिल रही थी. हम एक इंडस्ट्री में करते हैं. आज लड़ेंगे कल एक हो जाएंगे. तुम अपना देखो हमारे चक्कर में सड़क पर मत आ जाना भाई.” इसके साथ वह हंसने वाले इमोजी शेयर करती हैं.


https://twitter.com/KanganaTeam/status/1339753939135246336?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1339753939135246336%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.abplive.com%2Fentertainment%2Fbollywood%2Fkangana-ranaut-slam-food-deliver-platformt-zomato-during-the-twitter-war-with-diljit-dosanjh-1685367

आपको बता दें, कि किसान आंदोलन मुददे पर कंगना रनौत और दिलजीत के बीच ट्विटर पर कई बार जुबानी जंग हो चुकी है. इतना ही नहीं कंगना ने एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा पर भी किसान आंदोलन का समर्थन करने पर निशाना साध चुकी हैं. कंगना ने दिलजीत दोसांझ और प्रियंका चोपड़ा को टैग करते हुए लिखा, “प्रिय दिलजीत दोसांझ और प्रियंका चोपड़ा अगर सच में किसानों की चिंता है, अगर सच में अपनी माताओं का आदर सम्मान करते हो तो सुन तो लो आख़िर फ़ार्मर्ज़ बिल है क्या! या सिर्फ़ अपनी माताओं, बहनों और किसानों का इस्तेमाल करके देशद्रोहियों की गुड बुक्स में आना चाहते हो? वाह रे दुनिया वाह”


Also Read: TMKOC: सिजलिंग पोज में नजर आईं तारक की पत्नी ‘अंजली भाभी’, पीली साड़ी में दिखा देशी अवतार


Also Read: PHOTOS: ब्लू साड़ी में सुरभि चंदना ने ढाया कहर, फैंस बोले- ‘आसमां की परी’


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )