TRAI का ये नया नियम बन्द कर सकता है आपका सिम, दोबारा ऐसे होगा चालू

TRAI के द्वारा अक्सर ही नए नए नियम जारी किए जाते हैं, जिसके बारे में लोगों पता होना बेहद ही जरूरी ही। इसी के चलते हम आपको एक ऐसे नियम के बारे में बता रहे हैं, जिसका पालन ना करने पर आपका सिम डिएक्टिवेट हो सकता है। जी हां, अपने सिम को हमेशा चालू रखने के लिए आपको सिम में कम से कम बीस रुपए रखने होंगे। इसके साथ ही आप ट्राई द्वारा बताई गई अवधि तक सिम का इस्तेमाल नहीं करते हैं तो सिम बन्द कर दिया जाएगा।


90 दिन का है समय

जानकारी के मुताबिक, यदि आप लगातार 90 दिनों तक अपने सिम कार्ड से कोई कॉल, एसएमएस, वॉइस-वीडियो कॉल या डेटा का यूज नहीं करते हैं। तो भी आपका सिम डीएक्टिवेट हो सकता हैं। इसके साथ ही अपनी सिम कार्ड में हमेशा ही बीस रुपए मिनिमम बेलेंस रखना भी अनिवार्य है। हालांकि ये नियम TRAI ने 2013 में बनाया था, बावजूद इसके लोगों को इस नियम की जानकारी नहीं है।


वहीं सिम बन्द हो जाने के बाद आपको 15 दिन का समय भी दिया जाता है, जिसमे आप अपना सिम कार्ड दोबारा शुरू कर सकते हैं। बता दें कि अगर आपका सिम डीएक्टिवेट हो गया है तो इसके लिए आपको 20 रुपये की मामूली फीस अदा करनी होगी। जिसके बाद आपका सिम दोबारा से रीएक्टिवेट हो जाएगा। हालांकि बीएसएनएल ग्राहकों के लिए एक अलग नियम है।


Also read: नए साल से इन मोबाइल्स में नहीं चला कर पाएंगे WhatsApp, लिस्ट में आपका फोन तो नहीं?


बीएसएनएल ग्राहकों का है अलग नियम

बता दें कि यदि आपका बीएसएनएल का सिम डीएक्टिव हो गया है तो आपको सबसे पहले BSNL कस्टमर केयर के जरिए रीएक्टिवेट करने की रिक्वेस्ट भेजनी होगी। इसके साथ ही आप पास के BSNL स्टोर जाकर रीएक्टिवेशन की रिक्वेस्ट सबमिट कर सकते है। जिसके साथ आपको फोटो आईडी प्रूफ देना होगा। फिर एक कन्फर्मेशन कॉल के बाद आपका सिम चालू हो जाएगा।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )