पाकिस्तान के कई लोगों से संपर्क में हैं बांग्लादेशी नागरिक डॉ. रिजवान, कानपुर पुलिस की पूछताछ में उगले कई राज

कानपुर में कस्टडी रिमांड पर लिए गए बांग्लादेशी नागरिक डॉ. रिजवान (Bangladeshi Citizen Dr. Rizwan) ने पूछताछ में कई राज उगले हैं। उसने बताया कि मैं हवाला का काम करता हूं। पाकिस्तान में मेरे कई लोगों से संपर्क हैं, इसी वजह से पाकिस्तान समेत अन्य देश जा चुका हूं। इस दौरान हवाला का पैसा पाकिस्तान में कहां से और कौन भेजता है, इस सवाल पर उसने चुप्पी साध ली। वहीं, भारत में हवाला का पैसा कौन मंगाता है, सवाल पर डॉ. रिजवान बगले झांकने लगा।

हालांकि, उसने पूछताछ में कई राज उगले। उसने बताया कि वह बांग्लादेश में एक होटल चलाता था। और शादी के बाद वह कानपुर आ गया था। यहां फर्जी दस्तावेज बनवाए और आर्यनगर स्थित फ्लैट में रहने लगा। यहां से हवाला का काम कर रहा था, इसकी जानकारी उसकी पत्नी हिना और ससुर खालिद को थी।

Also Read: कानपुर: MLA इरफान सोलंकी की सह पर हिस्ट्रीशीटर ने जलाया था महिला का घर, पुलिस ने इजारइल आटे वाला, सपा नेत्री के पिता समेत 3 को भेजा जेल

पुलिस ने जब उसके सामने दो बैंक खातों (इंडसइंड और एचडीएफसी) का कच्चाचिट्ठा रखा तो वह हड़बड़ाकर सच उगलने लगा। डॉ. रिजवान बोला हां, यह हवाला का पैसा है। इन्हीं खातों में आता था। वहीं, जब पुलिस ने पूछा कि इन रुपयों का वह क्या करता है तो उसने पुलिस को कई बातें बताईं, जो सार्वजनिक नहीं की गई है।

पुलिस इन्हीं बताए गए तथ्यों के जरिये कोर्ट से 14 दिन की रिमांड मांगेगी। डॉ. रिजवान ने बताया कि वह बांग्लादेश में भी हवाला का कारोबार करता था। बांग्लादेशी पासपोर्ट पर भी वह कई विदेश यात्रा कर चुका है। हालांकि पूछताछ के दौरान वह कहता रहा कि उसने न ही बांग्लादेश के साथ गद्दारी की है न ही भारत की जासूसी की है।

Also Read: कानपुर की युवती को किया किडनैप, धर्मांतरण कराकर निकाह की कोशिश, पुलिस ने पीछा कर MP से मो. वकार को किया गिरफ्तार

ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर आनंद प्रकाश तिवारी ने बताया कि अब पुलिस एक बार फिर से रिमांड के लिए सोमवार को कोर्ट में अर्जी दाखिल करेगी। रिजवान के खिलाफ देश विरोधी गतिविधियों में लिप्त होने के पुख्ता साक्ष्य कोर्ट सामने पेश करके 14 दिनों का रिमांड मांगा जाएगा, जिसके बाद सुरक्षा एजेंसियां भी एक बार फिर रिमांड के दौरान डॉ. रिजवान से पूछताछ कर सकती हैं।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )