कानपुर: कांस्टेबल पत्नी को वकील दोस्त के साथ कमरे में पकड़ा, सिपाही पति खुद पुलिस लेकर सरकारी क्वार्टर पहुंचा

कानपुर (Kanpur) की पुलिस लाइन में सिपाही पति ने कांस्टेबल पत्नी (Constable Wife) को वकील दोस्त (Lawyer) के साथ सरकारी क्वार्टर में पकड़ लिया। पति ने बताया कि दोनों आपत्तिजनक हालत में थे। पुलिस महिला सिपाही और वकील को अपने साथ थाने लेकर आई। हालांकि, दोनों को काउंसिलिंग के बाद छोड़ दिया गया।

आरपीएफ में तैनात इटावा के रहने वाले सिपाही पति ने आरोप लगाया कि मेरी पत्नी यूपी पुलिस में कांस्टेबल है। वर्तमान समय में कानपुर पुलिस कमिश्नरेट के परिवार परामर्श केंद्र में तैनात है। मेरी पत्नी ने पूरे परिवार पर दहेज उत्पीड़न समेत अन्य गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज करा रखी है। इसके चलते पूरा परिवार परेशान है। जबकि वो खुद मेरे साथ में रहना नहीं चाहती और उसका एक वकील के साथ अफेयर चल रहा है।

Also Read: पीलीभीत में लव जिहाद: सिपाही इमरान मिर्जा ने रोहित बन युवती को फंसाया, दुष्कर्म के बाद मंदिर में रचाई शादी, भाई फुरकान संग मिलकर किया गैंगरेप

सिपाही पति ने बताया कि मुझे इस बारे में जानकारी होने के बाद पुलिस के साथ पुलिस लाइन के क्वार्टर में पहुंचा था। कॉन्स्टेबल को उसके दोस्त के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़ा। कोतवाली पुलिस महिला कांस्टेबल और उसके ब्वॉयफ्रेंड को हिरासत में लेकर थाने गई।

मामले में कोतवाली थाना प्रभारी ने बताया कि पति की शिकायत पर महिला कांस्टेबल और उसके ब्वॉयफ्रेंड को हिरासत में लेकर कोतवाली थाने लाया गया था। जांच में पता चला कि पुलिस में तैनात दोनों कॉन्स्टेबल दंपती का 2017 में विवाह हुआ था। लेकिन अवैध संबंधों के चलते दोनों का विवाद हुआ। महिला कॉन्स्टेबल ने पति और ससुरालियों के खिलाफ इटावा में एफआईआर दर्ज कराई।

Also Read: मेरठ: नशे में धुत युवकों ने चेकिंग के दौरान 2 दारोगाओं पर चढ़ाई कार, एक की हालत गंभीर

थाना प्रभारी ने कहा-ससुर समेत अन्य लोगों को जेल भी भिजवा दिया था। अब पति ने अपनी बात सही साबित करने के लिए ऐसा किया है, लेकिन सहमति से संबंध किसी अपराध की श्रेणी में नहीं आता है। इसके चलते पूछताछ के बाद दोनों को छोड़ दिया गया। महिला कांस्टेबल के खिलाफ विभागीय कार्रवाई के लिए एक रिपोर्ट पुलिस कमिश्नर को भेजी जाएगी।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )