कानपुर: महिला सिपाही के पति पर था खून सवार, पूरे परिवार पर पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने की कोशिश, 4 की हालत नाजुक

उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात (Kanpur Dehat) में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां अकबरपुर के नेहरूनगर मोहल्ले के सभासद के मकान में किराए पर रहने वाली महिला सिपाही के पति ने रविवार की रात में मकान मालिक, उसकी पत्नी व 2 बच्चों को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने की कोशिश की। आग से चारों गंभीर रूप से जल गए। वहीं, वारदात को अंजाम देकर भाग रहा आरोपी कोतवाली के सामने किसी वाहन की चपेट में आकर बुरी तरह घायल हो गया। पांचों को प्राथमिक उपचार के लिए कानपुर रेफर किया गया है।


जानकारी के अनुसार, अकबरुपर कोतवाली में तैनात महिला सिपाही ऊषा प्रजापति नेहरू नगर अकबरपुर के सभासद जितेंद्र कुमार के मकान में किराए पर रही है। रविवार की रात में वह ड्यूटी पर कोतवाली में थीं। उसका पति अवनीश उन्हें कोतवाली में छोड़कर वापस आया। इसके बाद उसने किसी बात से नाराज होकर मकान मालिक, उनकी पत्नी अर्चना, 5 वर्षीय बेटी हर्षिता और बेटे हनु (15 महीने) पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी।


Also Read: यूपी: बढ़ेंगी भगोड़े IPS की मुश्किलें, SP ने कोर्ट से मांगी संपत्ति कुर्क करने की इजाजत


आग से घिरा परिवार चीखने-चिल्लाने लगा, जिसे सुनकर आसपास के लोग वहां पहुंचे। उन्होंने देखा कि पूरा परिवार आग की लपटों में घिरा है। वहीं, लोगों को आता देख आरोपी वहां से भाग निकला, लेकिन कोतवाली के पास हाइवे क्रॉस करते ही किसी वाहन की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया।


घटना की जानकारी मिलते ही अकबरपुर कोतवाल तुलसीराम पांडेय मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल भेजा। साथ ही उन्होंने सीनियर अधिकारियों को इसकी सूचना दे दी। मौके पर पहुंचे अफसरों की छानबीन के बाद सभी को कानपुर रेफर कर दिया गया है।


Also Read: बुलंदशहर में आई कोतवाल की शामत, किया ऐसा काम कि निलंबित कर SSP बोले- समाज में पुलिस विभाग की छवि खराब कर रहा था इंस्पेक्टर


एसपी केशव कुमार चौधरी ने बताया कि अभी घटना की वजह का पतना नहीं चला सका है। लेकिन आरोपी के डिप्रेशन में होने की बात सामने आ रही है। आग से झुलसे दंपति व बच्चों की हालत गंभीर होने की वजह से कोतवाल अकबरपुर के साथ इलाज के लिए कानपुर भेजा गया है।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )