एक दिवसीय दौरे पर फर्रुखाबाद आये आईजी ने पुलिस लाइन सभागार में बैठक कर अपराध की समीक्षा की। इस दौरान लंबित विवेचनाओं पर नाराजगी जाहिर करते हुए जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिये। इसके साथ ही अपराधिक घटनाओं के मामले में आईजी ने कहा कि जिस थाने की पुलिस कमजोर होती है, उस क्षेत्र में घटनाएं अधिक होती है। इसके लिए सभी थाने अपने बीट के सिपाहियों को मुस्तैद रखें। इसके साथ ही जो अपराधी जमानत पर छूटे हैं उनकी निगरानी जरूरी है।
बीट सिपाहियों को दिए निर्देश
जानकारी के अनुसार, पुलिस महानिरीक्षक मोहित अग्रवाल ने फर्रुखाबर सभागार में सभी राजपत्रित अधिकारी एवं समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष के साथ अपराध समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने अपराधियों पर अंकुश लगाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि जिस क्षेत्र में घटना होगी, उसके थानाध्यक्ष जिम्मेदार होंगे।
साथ ही जिन थाना क्षेत्रों में लम्बे समय से विवेचानायें लंबित पड़ी हुई हैं उन पर नाराजगी जताते हुए कहा कि जांच पूरी कर शीघ्र इन्हे निपटायें।
मीटिंग के दौरान पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा, अपर पुलिस अधीक्षक अजय प्रताप, समस्त क्षेत्राधिकारी व थानाध्यक्ष मौजूद रहे। इसके साथ ही मीटिंग में आईजी ने कहा कि जिस क्षेत्र की बीट के सिपाही सुस्त होंगे वहां का थाना कमजोर होगा। इसलिए सभी इलाकों के बीट सिपाही चुस्त रहने चाहिए। ताकि अपराध कंट्रोल हो सके।
आईजी ने दिए निर्देश
दूसरी ओर पुलिसकर्मियों की तारीफ करते हुए आईजी बोले शराब माफियाओं व अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान में पुलिस को बहुत बड़ी कामयाबी मिली है। ये बहुत अच्छी खबर है। हर जनपद में शराब का कारोबार करने वाले गैंग को चिन्हित कर पंजीकृत किया गया है। इसके साथ ही खनन माफियाओं के गैंग को चिन्हित किया गया है और जो भाड़े पर हत्याएं करते हैं उन्हे भी पंजीकृत कर इन सभी की मॉनिटरिंग की जा रही है।
डीआर गैंग, आईडी गैंग के मामले में आईजी बोले कि जो जिला स्तर के अपराधी होते है उन्हें जिला स्तर पर पंजीकृत करते है और जो कई जनपदों में अपराधिक घटनाओं में सक्रिय होते हैं उन्हे गैंग स्तर पर पंजीकृत करते है और जो कई राज्यों में पर अपराध करते है, उन्हे इंटर स्टेट पर रजिस्टर्ड करते है। आईजी मोहित अग्रवाल ने बताया कि पिछले डेढ़ वर्षो में कई गैंगों का पर्दाफाश हुआ है। जिसमें 30 सदस्यों को रजिस्टर्ड किया गया है। इन सभी की मॉनिटरिंग की जा रही है।
इनपुट: अभिषेक गुप्ता
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )