कानपुर: मकान खाली कराने पहुंची पुलिस ने किराएदारों पर दिखाई थर्ड डिग्री, गर्भवती और बच्चों को भी पीटा

 

कड़ी चेतावनियों के बावजूद यूपी पुलिस की कार्यशैली सुधरने का नाम लेती नजर नहीं आ रही है। मामला कानपुर जिले का है, जहां पुलिस पर किराए पर रह रहे लोगों के साथ मारपीट करने का आरोप लगा है। दरअसल, आरोप है कि पुलिस ने बच्चों, महिलाओं और बड़ों के साथ मारपीट की। यहां तक कि बेरहम पुलिस ने एक गर्भवती महिला के साथ भी मारपीट की। लोगों की मानें तो पुलिसकर्मियों ने मारपीट करने के साथ-साथ घर के लोगों को पेशाब पिलाने की भी घिनौनी हरकत की बात कही है।

बच्चों और गर्भवती को भी नहीं बक्शा

जानकारी के मुताबिक, सीसामऊ पुलिस पर आरोप है कि वह किरायेदारों से मकान खाली कराने गई थी। मकान खाली करवाने को लेकर कोर्ट या पुलिस के द्वारा किसी भी तरह का कोई नोटिस नहीं दिया गया था। जब पुलिस खुद मकान खाली कराने के लिए आई तो किरायेदारों ने उनसे 2 दिन का समय मांगा, लेकिन पुलिस ने किरायेदारों की एक न सुनी। पुलिस ने सभी लोगों के खूब मारा। सभी लोगों में शामिल बच्चे और एक गर्भवती महिला भी थीं। वहां मौजूद 7 साल के मासूम बच्चे ने बताया कि पुलिस ने मारपीट करने के साथ-साथ घर के लोगों को पेशाब पिलाने की भी हरकत दी है।

डीसीपी ने दी जानकारी

डीसीपी पश्चिम विजय ढुल ने बताया कि मामले की जांच करवाई जा रही है। आरोपी पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया गया है। इस बार जो आरोप लगे हैं उससे पुलिस एक बार फिर शर्मसार हुई है। पुलिस कमिश्नरेट बनाए जाने के बाद भी पुलिस अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रही है। लिहाजा अब देखना होगा कि आरोपी पुलिसकर्मियों पर विभागीय कार्रवाई होती है यह नहीं।

Also read: अमरोहा: वर्दी में रील बनाकर इंस्टाग्राम पर फेमस हुई महिला सिपाही, अब अफसरों ने किया लाइन हाजिर

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )