‘बेटे ने आपका साथ छोड़ दिया, अब पुलिस आपका बेटा बनकर देगी साथ’, जब बेटे ने पिता को ठुकराया तब UP Police बनी सहारा

जिन बच्चों के लिए मां बाप पूरी जिंदगी बिता देते हैं, वो कैसे एक झटके में सिर्फ प्रॉपर्टी के लिए अपने अब रिश्ते भूल जाए हैं। मामला कानपुर जिले का है, जहां एक 81 साल के बुजुर्ग ने अपने छोटे बेटे पर संपत्ति हथियाने का आरोप लगाया है। इसके साथ ही उनका कहना है कि उनका छोटा बेटा उन्हे प्रताड़ित कर रहा है। ये सब बातें बुजुर्ग ने कानपुर पुलिस कमिश्नर के सामने बताई, तो उन्होंने तत्काल ही जांच के आदेश दिए। जिसके बाद उन्होंने बुजुर्ग को ये भी भरोसा दिलाया कि पुलिस हमेशा उनका बेटा बनके साथ देगी।


ये है मामला

जानकारी के मुताबिक, कानपुर जिले के परदेवनपुर लालबंगला निवासी 81 साल के रामबाबू का आरोप है कि उनके छोटे बेटे अजय गुप्ता ने सफीपुर सेकेंड की प्रापर्टी को कब्जाने के इरादे से उन्हें प्रताड़ित किया। इसके चलते वे परदेवनपुर में आकर अपने दूसरे घर में रहने लगे लेकिन बेटे की प्रताड़ना कम नहीं हुई। वह मंझले बेटे का भी हिस्सा कब्जाना चाहता है। इस पर 2018 में वे एसडीएम की कोर्ट से बेटे को प्रापर्टी से बेदखल करने का आदेश ले आए लेकिन इसके बाद भी पुलिस ने उन्हें कब्जा नहीं दिलाया। तीन साल से वे भटक रहे।


इधर, जब पुलिस कमिश्नर असीम अरुण रविवार को लालबंगला चौकी में पौधरोपण कार्यक्रम में पहुंचे तो वे भी अपनी फरियाद लेकर उनके पास पहुंचे। कमिश्नर ने कार से उतरकर उनकी फरियाद सुनी। बुजुर्ग ने कमिश्नर को बताया कि छोटा बेटा अजय सबसे दुलारा रहा। उसकी हर इच्छा को तवज्जो दिया। जनवरी 2017 में अजय की शादी के बाद हालात बदल गए। वह प्रापर्टी को अपने नाम करने का दबाव बनाने लगा। उसे खुश रखने के लिए लाखों रुपये भी दिए। फिर भी उसने और बहू ने उसके साथ अच्छा नहीं किया।


बेटे बहु को दिया अल्टीमेटम

पूरी बात सुनते ही सीपी असीम अरुण ने एसीपी अकमल खान व चकेरी इंस्पेक्टर अमित तोमर को उनके बेटे के घर जाने को कहा। घर पहुंचे पुलिस अधिकारियों को छोटा बेटा बेदखली के खिलाफ कोई कागजात नहीं दिखा सका। बुजुर्ग के आरोप सही पाए जाने पर छोटे बेटे और बहू को तीन दिन में मकान का कब्जा छोड़ने का अल्टीमेटम दिया है। ऐसा न करने पर कार्रवाई की चेतावनी दी। रामबाबू ने अपने बड़े बेटे पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं। वह व्यापार मंडल का पदाधिकारी है। पुलिस ने बुजुर्ग को दिल खुश करने वाला तोहफा दिया। पुलिस ने बुजुर्ग से कहा कि आपके बेटे ने आपका साथ छोड़ दिया लेकिन पुलिस बेटा बनकर आपका साथ देगी।


Also read: महाराजगंज: जाम खुलवा रहे कांस्टेबल ने गाड़ी रोककर कहा- इतनी भी क्या जल्दी, शिकायत करने थाने पहुंच गए BJP सांसद, हुआ लाइन हाज़िर


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )