कानपुर: दुकानदार की पैरवी के लिए थाने जाना BJP नेता को पड़ा भारी, दारोगा ने जमकर बरसाए थप्पड़, वीडियो वायरल

कानपुर (Kanpur) के बर्रा थाने में 2 दारोगाओँ ने एक बीजेपी नेता पर जमकर थप्पड़ (BJP Leader Beaten up) बरसाए हैं, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बीजेपी नेता एक दुकानदार की पैरवी करने के लिए थाने पहुंचे थे। वहीं, इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद डीसीपी साउथ ने दोनों दारोगाओं को लाइन हाजिर करते हुए मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं।

मिली जानकारी के अनुसार, बर्रा विश्वबैंक डी ब्लाक निवासी सचिन तिवारी की चाय-मैगी की दुकान है। सचिन के मित्र भाजपा युवा मोर्चा दक्षिण के कार्यकर्ता यशोदा नगर निवासी पुतू अवस्थी ने बताया कि शुक्रवार शाम कुछ युवक सचिन की दुकान के बाहर नशेबाजी कर रहे थे। सचिन के विरोध करने पर उन लोगों ने दुकान पर पथराव कर दिया था।

सचिन की सूचना पर बर्रा थाने से दो पुलिसकर्मी पहुंचे और गांजा बेचने का आरोप लगा उसकी ही दुकान की तलाशी लेने लगे। जिसका सचिन ने वीडियो बनाया तो पुलिसकर्मी ने उनका मोबाइल छीन लिया और उसे ही बर्रा थाने ले गए। पुतू ने बताया कि वह भाजयुमो के इंटरनेट मीडिया प्रभारी शिवम शुक्ला के साथ थाने पहुंचे और मामले में तहरीर दी।

Also Read: Noida Police का मानवीय चेहरा, BTech स्टूडेंट स्वीटी के इलाज के लिए 1 दिन की सैलरी देंगे पुलिसकर्मी, जुटाए 10 लाख रुपए

आरोप है कि थाने में बर्रा चौकी प्रभारी आनंद पांडेय उनसे अभद्रता करने लगे। विरोध के दौरान शिवम ने जब वीडियो बनाया तो यादव मार्केट चौकी में तैनात दारोगा आशीष कुमार ने पुतू को थाने के भीतर खींचते हुए पीटा और मुंशियाने तक पीटते हुए ले गया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

उधर, घटना की जानकारी पर भाजपा युवा मोर्चा दक्षिण के अध्यक्ष अंकित गुप्ता और 30-35 कार्यकर्ता थाने में पहुंचे और प्रदर्शन कर नारेबाजी की। मामले में एसीपी गोविंद नगर और बाबूपुरवा ने कार्यकर्ताओं को काफी देर समझाने का प्रयास किया, लेकिन सभी दोनों दारोगाओं पर कार्रवाई की मांग को लेकर अड़े रहे।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )