Home Police & Forces प्रतापगढ़: सड़क हादसे में प्रयागराज पुलिस कमिश्नरेट में तैनात इंस्पेक्टर की मौत,...

प्रतापगढ़: सड़क हादसे में प्रयागराज पुलिस कमिश्नरेट में तैनात इंस्पेक्टर की मौत, कार का दरवाजा काटकर निकाला गया शव

Pratapgarh Inspector Amar Singh Raghuvanshi

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ (Pratapgarh) जनपद में हुए सड़क हादसे में प्रयागराज पुलिस कमिश्नरेट में तैनात इंस्पेक्टर अमर सिंह रघुवंशी (Inspector Amar Singh Raghuvansi) की मौत (Death) हो गई है। हादसा अंतू कोतवाली इलाके के कल्याणपुर हाईवे पर हुआ है। यह हादसा इतना भीषण था कि इंस्पेक्टर की कार के परखच्चे उड़ गए। वहीं, टक्कर मारने वाला ट्रक भी अनियंत्रित होकर पल गया। इस बीच ट्रक ड्राइवर मौका पाकर फरार हो गया।

वहीं, हादसे की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने गैस कटर से कार का दरवाजा काटकर इंस्पेक्टर के शव को बाहर निकाला है। पुलिस ने बताया कि मृतक कार सवार प्रयागराज कमिश्नरेट के कोतवाली के इंस्पेक्टर पद पर तैनात अमर सिंह रघुवंशी थे। वह अपनी कार से रायबरेली गैंगस्टर कोर्ट में एक मुकदमे के साक्ष्य गवाही के लिए जा रहे थे।

Also Read: कानपुर: दुकानदार की पैरवी के लिए थाने जाना BJP नेता को पड़ा भारी, दारोगा ने जमकर बरसाए थप्पड़, वीडियो वायरल

इस बीच प्रतापगढ़ के चिलबिला-मुसाफिरखाना हाईवे पर पारा मोड़ के पास शनिवार सुबह करीब 8:30 बजे उनकी कार को एक तेज रफ्तार ट्रक वाले ने जोरदार टक्कर मार दी। कार में ही फंसे कोतवाल अमर सिंह को निकालने के लिए गैस कटर का प्रयोग किया गया। कार का गेट काटकर उनकी बॉडी को निकाला गया। घंटों बाद उनकी पहचान हो पाई।

Also Read: Noida Police का मानवीय चेहरा, BTech स्टूडेंट स्वीटी के इलाज के लिए 1 दिन की सैलरी देंगे पुलिसकर्मी, जुटाए 10 लाख रुपए

जानकारी के मुताबिक, इंस्पेक्टर अमर सिंह रघुवंशी मूल रूप से अमेठी के रहने वाले थे। वह अपनी पत्नी और उनके 2 बच्चे लखनऊ में रहते हैं। अमर सिंह रघुवंशी फतेहपुर से ट्रांसफर होकर प्रयागराज आए थे। वर्तमान में प्रयागराज नगर कोतवाली के प्रभारी थे। उनकी गिनती तेज तर्रार और ईमानदार अफसरों में की जाती थी।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )

Secured By miniOrange