कानपुर: पुलिस चौकी के पास ट्रैफिक सिपाही से गाली-गलौज, मारपीट कर फाड़ी वर्दी

कानपुर (Kanpur) के नया शिवली रोड तिराहे पर पुलिस चौकी से महज 50 मीटर की दूरी पर ड्यूटी कर रहे एक ट्रैफिक सिपाही (Traffic Constable) के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। बाइक सवार युवकों ने सिपाही की वर्दी फाड़ दी। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया, जबकि अन्य फरार हो गए।

सिपाही ने दर्ज कराई शिकायत

पीड़ित सिपाही ने कल्याणपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई है। यातायात पुलिस लाइन में तैनात सिपाही अजय कुमार मंगलवार शाम नया शिवली रोड तिराहे पर अपनी ड्यूटी पर तैनात थे। अजय ने बताया कि उन्होंने बिना नंबर प्लेट की बाइक पर सवार दो युवकों को रोका, जिस पर युवक गाली-गलौज करते हुए वहां से चले गए।

Also Read: कानपुर: छात्रा को अश्लील मैसेज भेजता था ACP मोहसिन खान, साइबर सेल ने रिकवर की पुरानी चैट

कुछ समय बाद वे अपने दो अन्य साथियों के साथ लौटे और फिर से गाली-गलौज करने लगे। सिपाही द्वारा विरोध किए जाने पर आरोपियों ने मारपीट शुरू कर दी और उनकी वर्दी फाड़ दी।

आरोपियों पर कार्रवाई की तैयारी

घटना के दौरान सिपाही से भिड़ते देख सड़क पर लोगों की भीड़ जुट गई। इस बीच पनकी रोड चौकी से पहुंचे पुलिसकर्मियों ने बिठूर रोड मिर्जापुर निवासी राजू दुबे नामक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। उसके अन्य साथी मौके से फरार हो गए। कल्याणपुर थाना प्रभारी ने बताया कि सिपाही की तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )