कानपुर: ACP ऑफिस से हेड कांस्टेबल को खींचकर ले गई विजिलेंस टीम, 15 हजार रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ा

उत्तर प्रदेश के कानपुर (Kanpur) में विजिलेंस टीम ने एक मुख्य आरक्षी (Head Constable) को 15,000 रुपए की रिश्वत (Bribe) लेते धर दबोचा। इस दौरान पहले तो मुख्य आरक्षी वर्दी का रौब दिखाने लगा और विजिलेंस टीम के साथ जाने को तैयार नहीं हुआ। यही नहीं, उसने बचकर भागने का प्रयास भी किया, लेकिन टीम ने उस पकड़ लिया और उसे एसीपी ऑफिस से खींच कर ले गई। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

2 सिपाहियों ने 20 हजार रुपए मांगी थी रिश्वत

ये पूरा मामला एसीपी बाबूपुरवा ऑफिस का है। वीडियो में देखा जा सकता है कि 4 से 5 लोग मुख्य आरक्षी को पकड़े हुए हैं और खींचते हुए ले जा रहे हैं। वहीं, मुख्य आरक्षी भागने का प्रयास कर रहा, लेकिन खुद को छुड़ा नहीं पाता है। मिली जानकारी के अनुसार, जूही लाल कॉलोनी के निवासी रिंकू पासवान ने किदवई नगर थाने में बीती 15 जुलाई 2024 को मोना कश्यप, राजा कश्यप, समीर और राज की पत्नी के विरुद्ध एससी/एसटी एक्ट और जान से मारन की धमकी देने की धाराओं में केस दर्ज कराया था। मामले की जांच एसीपी बाबूपुरवा कर रहे थे।

पीड़ित रिंकू पासवान मामले की प्रोग्रेस रिपोर्ट लगवाने के लिए एसीपी ऑफिस पहुंचे। वहां उनकी मुलाकात मुख्य आरक्षी शहनवाज खान और योगेश कुमार से हुई। इन दोनों ने केस में प्रोग्रेस रिपोर्ट के लिए उनसे 20,000 रुपए की रिश्वत मांगी, लेकिन पीड़ित ने पैसे देने से साफ तौर पर इंकार कर दिया। इसके बाद 15 हजार रुपए में मामला तय हुआ। उधर, पीड़ित ने इसकी शिकायत विजिलेंस टीम से कर दी।

रंगेहाथ पकड़ा गया मुख्य आरक्षी

इसके बाद विजिलेंस टीम ने मुख्य आरक्षी को पकड़ने के लिए जाल बिछाया। सोमवार की शाम विजिलेंस टीम पीड़ित के साथ एसीपी बाबूपुरवा ऑफिस पहुंची। पीड़ित अकेले अंदर 15 हजार रुपए लेकर पहुंचा और मुख्य आरक्षी शहनवाज खान को दे दिए। इसी दौरान विजिलेंस टीम ने छापा मारकर शहनवाज को पकड़ लिया। हालांकि, टीम को मुख्य आरक्षी योगेश नहीं मिला।

Also Read: बिजनौर: सिपाही पत्नी को नहीं मिली ‘छुट्टी’ तो ड्यूटी छोड़ थाना प्रभारी से भिड़ने पहुंचा कांस्टेबल

इसके बाद टीम ने शहनवाज के केमिकल से हाथ धुलाए तो हाथों से रंग छूटने लगा। यह देखकर शहनवाज हैरान रह गया। शहनवाज ने भागने की कोशिश की, लेकिन टीम ने उसे दबोच लिया और खींचते हुए ले गई। मामले में मुख्य आरक्षी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। आज उसे लखनऊ स्थित भ्रष्टाचार निवारण स्पेशल कोर्ट में पेश किया जाएगा।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )