BB16 : यौन शोषण के आरोपी साजिद खान को सपोर्ट करना कश्मीरा शाह को पड़ा भारी, लोग बोले- शक्ल देख अपनी

सलमान खान के बहुचर्चित शो बिग बॉस के 16वें सीजन की शुरूआत हो गई है. लोगों ने अपने अपने पसंदीदा सदस्यों को सपोर्ट भी करना शुरू कर दिया है. इन सदस्यों में फिल्म निर्देशक साजिद खान भी शामिल हैं. साजिद को हिस्सा बनाने को लेकर कई यूजर्स सोशल मीडिया पर नाराजगी जता रहे हैं. हाल ही में साजिद को सपोर्ट करते हुए कश्मीरा शाह ने ट्वीट किया था. जिसके बाद लोगों ने कश्मीरा को जमकर लताड़ लगाई.

यौन शोषण के आरोपी हैं साजिद खान

जानकारी के मुताबिक, साल 2018 में ‘मीटू मूवमेंट’ के दौरान यौन शोषण के आरोपों का सामना कर चुके डायरेक्‍टर-प्रोड्यूसर का शो में आना ‘बिग बॉस’ के फैंस को रास नहीं आ रहा है. शो में उनका फनी अंदाज जहां एक ओर दर्शकों को पसंद आ रहा है, वहीं एक हिस्‍सा ऐसा भी है जो साजिद को लगातार ट्रोल कर रहा है. शो के ग्रैंड प्रीमियर एपिसोड में शहनाज गिल ने वीडियो मेसेज के जरिए साजिद खान को सपोर्ट किया था. कई यूजर्स ने इसे ‘फर्जी सपोर्ट’ बताया. जिसके बाद अब कश्‍मीरा शाह ने साजिद को सपोर्ट किया है. जिसके बाद लोगों ने उन्हें भी ट्रोल करना शुरू कर दिया.

लोगों ने साधा निशाना

कश्‍मीरा ने अपनी पोस्ट में लिखा कि उन्‍होंने अभी-अभी बिग बॉस देखा और कंटेस्‍टेंट्स की लिस्‍ट से वह बहुत खुश हैं. इसी के साथ कश्‍मीरा ने आगे लिखा, ‘शो में पहले से ही मेरे कुछ फेवरेट्स हैं, लेकिन मुझे यह कहना होगा कि साजिद खान का मजाकिया अंदाज और उनकी ईमानदारी ने मेरा दिल छू लिया है.’

यूजर्स उन्हें फेक फेमिनिस्ट कह रहे हैं. लोग उनका बिग बॉस के 15वें सीजन के समय का वीडियो शेयर कर रहे हैं जिसमें वो कंटेस्टेंट करण कुंद्रा से कहती हुई नजर आ रही हैं कि वो उनकी गर्लफ्रेंड और साथी कंटेस्टेंट तेजस्वी प्रकाश को लेकर बहुत पॉजिसिव हैं.  इस शो में उन्होंने तेजा से कहा था, ‘शक्ल देखी है.‘ यूजर्स ने उनके इसी डायलॉग को पकड़ लिया और हैशटैग  ‘कश्मीरा शक्ल देख अपनी’ ट्विटर पर ट्रेंड करने लगा. एक यूजर ने कश्मीरा पर निशाना साधते हुए कहा, ‘इस तरह के ट्रेंड का एक मतलब है, जो कि आपके दोगलापन को दिखाता है.

Also Read : BB16 : शो के पहले दिन ही घर में मचा हंगामा, तोड़ी गई 15 साल पुरानी परंपरा

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )