लोकसभा चुनाव के चलते किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर मां भवानी नाथ वाल्मीकि शुक्रवार को आम आदमी पार्टी में शामिल हो गयी है. जिसके बाद आप ने मां भवानी को प्रयागराज सीट से लोकसभा प्रत्याशी घोषित कर दिया है.
![Image result for किनà¥à¤¨à¤° अखाड़े की महामंडलेशà¥à¤µà¤° मां à¤à¤µà¤¾à¤¨à¥€ नाथ वालà¥à¤®à¥€à¤•à¤¿](https://breakingtube.com/wp-content/uploads/2021/10/1548073444-Bhawani_Maa_1-2.jpg)
Also Read: मुलायम सिंह यादव बोले- क्यों करूं शिवपाल की चिंता, मैं भी तो चुनाव लड़ रहा हूं
मां भवानी को आम आदमी पार्टी में शामिल करते हुए राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा- ‘जिस समाज की हर पार्टी ने उपेक्षा की. हम उनके साथ हैं. मैं इनके कार्यक्रम में भी गया था. यह सरकार तो एक बिल भी लाई थी जिसमें वो किन्नरों को भिखारी की केटेगरी में रखना चाहती थी. अब प्रयागराज की लड़ाई जीतेंगे’.
![किनà¥â€à¤¨à¤° अखाड़े की महामंडलेशà¥â€à¤µà¤° आप में शामिल, इलाहाबाद से लड़ेंगी चà¥à¤¨à¤¾à¤µ](https://breakingtube.com/wp-content/uploads/2021/10/kinnar-akhada-ma-bhawani-1-4.jpg)
Also Read: अब मतदान की पर्ची ही बताएगी आपके पोलिंग बूथ का रास्ता
वहीं, आम आदमी पार्टी से जुड़कर लोकसभा चुनाव मैदान में उतरने वाली मां भवानी नाथ बाल्मीकि महामंडलेश्वर ने कहा- ‘मैं किसी को हराने नहीं आयी हूं. मैं जीतने आयी हूं. हमारा मुद्दा बेरोजगारी है. नोटबंदी है. जो वादे किए गए थे वो सब हैं’.
![Image result for किनà¥à¤¨à¤° अखाड़े की महामंडलेशà¥à¤µà¤° मां à¤à¤µà¤¾à¤¨à¥€ नाथ वालà¥à¤®à¥€à¤•à¤¿](https://breakingtube.com/wp-content/uploads/2021/10/navbharat-times-4.jpg)
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )