उत्तर प्रदेश के ललितपुर (Lalitpur) जनपद की पुलिस लाइन में तैनात सिपाही (Constable) की सोमवार की दोपहर संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। बेहोशी की अवस्था में उसे जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसके शरीर का परीक्षण करने के बाद मृत घोषित कर दिया। इसके बाद मृतक सिपाही के शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया गया। वहीं, घटना की जानकारी मृतक सिपाही के परिजनों को दे दी गई।
घर जाने के लिए सिपाही ने ली थी छुट्टी
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मिर्जापुर के कस्बा जिगना निवासी 40 वर्षीय धीरेंद्र तिवारी पुत्र दीपबंधु तिवारी 2006 बैच के सिपाही थे। वर्तमान में वह पुलिस लाइन में तैनात थे और बैरक में अन्य पुलिसकर्मियों के साथ रह रहे थे। वह पुलिस लाइन में 4-5 साल से तैनात चल रहे थे।
सोमवार को धीरेंद्र ने घर जाने के लिए छुट्टी ली थी। घर जाने के लिए वह स्टेशन पहुंचे, लेकिन यहां उनकी ट्रेन छूट गई। ऐसे में वह वापस पुलिस लाइन के बैरक में आ गए थे। इसी दौरान सिपाही धीरेंद्र तिवारी की हालत अचानक बिगड़ गई और वह बेहोश होकर गिर गए। साथी पुलिसकर्मियों ने आरआई को इसकी जानकारी दी।
इसके बाद आरआई और पुलिसकर्मी बेहोश धीरेंद्र तिवारी को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां चिकित्सकों ने उसके शरीर का परीक्षण करने के बाद मृत घोषित कर दिया। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए मोरचरी में रखवा दिया गया है। साथ ही इसकी सूचना मृतक सिपाही के परिजनों को दे दी गई है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )