Lok Sabha Elections 2024: बसपा ने जारी की 11 और प्रत्याशियों की लिस्ट, मैनपुरी में बदला प्रत्याशी, वाराणसी में PM को टक्कर देंगे अतहर जमाल लारी

उत्तर प्रदेश में बहुजन समाज पार्टी (BSP) ने लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Elections 2024) को लेकर 11 और प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है। बसपा ने मैनपुरी सीट से अपना उम्मीदवार बदल दिया है। वहीं, जौनपुर से बाहुबली धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला सिंह को चुनावी मैदान में उतारा गया है।

मैनपुरी में गुलशन देव शाक्य का कटा टिकट

दरअसल, बसपा ने प्रत्याशियों की यह पांचवी लिस्ट जारी की है, जिसमें 11 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया है। मैनपुरी सीट से सपा प्रत्याशी और सांसद डिंपल यादव के खिलाफ बसपा ने अपना उम्मीदवार बदला है। गुलशन देव शाक्य का टिकट काट दिया है। उनकी जगह शिव प्रसाद यादव को टिकट दिया गया है।

उधर, बदायूं से मुस्लिम खान, बरेली से छोटेलाल गंगवार को मैदान में उतारा है। सुल्तानपुर से उदराज वर्मा और फर्रूखाबाद सीट से क्रांति पांडेय को टिकट मिला है। बांदा से मयंक द्विवेदी को टिकट और डुमरियागंज से ख्वाजा समसुद्दीन प्रत्याशी बनाया गया है।

अफजाल अंसारी के खिलाफ उमेश कुमार सिंह को बनाया प्रत्याशी

वहीं, बलिया से लल्लन सिंह यादव और जौनपुर से धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला सिंह को चुनाव मैदान में उतारा है। गाजीपुर से सपा प्रत्याशी और सांसद अफजाल अंसारी के सामने उमेश कुमार सिंह और वाराणसी सीट से पीएम मोदी के सामने अतहर जमाल लारी को उतारा गया है।

Also Read: Lok Sabha Election 2024: सपा ने जारी की 7 प्रत्याशियों की एक और लिस्ट, फूलपुर से अमरनाथ मौर्य को मिला टिकट

बता दें कि धनंजय सिंह जौनपुर लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे थे। इसी बीच जौनपुर की अदालत ने एक मामले में सात साल की सजा सुना दी। इसके बाद धनंजय को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया। सजा मिलने के बाद धनंजय चुनाव नहीं लड़ सकते हैं। यही वजह है कि श्रीकला सिंह ने चुनाव मैदान में उतरने का फैसला किया है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )