उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले से नामाकंन के दौरान नेताओं और पुलिस के बीच हुई नोकझोंक और धक्का-मुक्की करने का मामला सामने आया है. गठबंधन प्रत्याशी कुंवर दानिश अली के समर्थकों ने कई जगह बैरियर क्रॉस करने की कोशिश की और पुलिस से भी उलझ गए. सपा के एमएलसी और बसपा के पूर्व मंत्री से पुलिस की तीखी झड़प हुई. इस दौरान उन्होंने पुलिस से धक्का-मुक्की भी की. इसके बाद करीब 7 से 8 लोग जबरन कलक्ट्रेट में घुस गए. मेटल डिटेक्टर डोर फ्रेम से निकलते समय भी नेताओं और पुलिस नोकझोंक हुई. हालांकि रिटर्निंग ऑफिसर कक्ष केवल 5 लोगों की एंट्री ही कर सकी.
समर्थकों का जुलूस लेकर नामांकन कराने पहुंचे प्रत्याशी
बीते सोमवार को भाजपा प्रत्याशी सांसद कंवर सिंह तंवर और गठबंधन प्रत्याशी कुंवर दानिश अली और प्रगतिशील समाजवादी पार्टी प्रत्याशी मतलूब अहमद ने अपना नामाकंन कराया है. सबसे पहले सांसद कंवर सिंह तंवर अपने हजारों समर्थकों के साथ जोया के मोहन बैंक्वेट हॉल से नामांकन जुलूस की शक्ल में निकले. उन्होंने समर्थकों को जोया से वापस लौटा दिया और इसके बाद वह अपनी कार से कलेक्ट्रेट पहुंचे. जहां पुलिस ने उनके अतिरिक्त समर्थकों को रोक दिया. इसके बाद सांसद कंवर सिंह तंवर अपने प्रस्तावक और विधायक महेंद्र खड़गवंशी, राजीव तरारा और जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश गोला के साथ कलक्ट्रेट पहुंचे और वहां उन्होंने नामांकन कराया. गठबंधन प्रत्याशी कुंवर दानिश अली ने पहले नगर पालिका टाउन हॉल में कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. इसके बाद कुछ दूर तक समर्थकों के साथ जुलूस निकाला. इसके बाद वह सदर विधायक महबूब अली, पूर्व कैबिनेट मंत्री कमाल अख्तर, एमएलसी परवेज अली, बसपा जिलाध्यक्ष रामौतार सिंह समेत दर्जनों समर्थकों के साथ कलेक्ट्रेट गेट पर पहुंच गए, जहां पर पुलिस ने उन सबको रोक लिया.
Also Read: राजभर का भाजपा को अल्टीमेटम, कहा- आज शाम तक सीटों पर न हुआ फैसला तो…
इंस्पेक्टर ने लगाई बसपा नेता को फटकार
कलेक्ट्रेट गेट पर पहुंचते ही पुलिस ने प्रत्याशी और प्रस्तावक समेत 5 लोगों को अंदर प्रवेश करने की बात की. इसी बीच प्रत्याशियों ने पुलिस के साथ धक्का-मुक्की शुरू कर दी और बैरिकेडिंग क्रॉस करने की कोशिश की. इस पर पुलिस और नेताओं के बीच तीखी झड़प हो गई और देखते ही देखते हंगामे जैसी स्थिति बन गई. कलेक्ट्रेट के अंदर जाने को लेकर बसपा एमएलसी परवेज अली दारोगा से उलझ गए. जबकि धक्का-मुक्की के दौरान इंस्पेक्टर ने बसपा के पूर्व मंत्री को फटकार लगा दी. इसके बावजूद नेताओं ने दबंगई के बल पर 7 से 8 नेतागण बैरियर क्रॉस करके कलेक्ट्रेट की ओर जाने लगे.
Also Read: समाजवादी पार्टी ने जारी की एटा, पीलीभीत व फैजाबाद के उम्मीदवारों की लिस्ट
ड्रामा न करो दारोगा: कमाल अख्तर
मेटल डिटेक्टर डोर फ्रेम से निकलते समय पुलिसकर्मियों ने फिर से एमएलसी परवेज अली समेत 3 नेताओं को रोक लिया. जिस पर पूर्व कैबिनेट मंत्री कमाल अख्तर ने दारोगा को ड्रामा नहीं करने की बात कहते हुए कड़ी फटकार लगाई. इस दौरान 8 नेता जबरन कलेक्ट्रेट में घुस गए. हालांकि, रिटर्निंग ऑफिसर कक्ष केवल 5 लोगों की ही एंट्री कर सकी. वहीं प्रगतिशील समाज पार्टी के प्रत्याशी मतलबू अहमद ने अपने प्रस्ताव समेत 4 लोगों के साथ जाकर शांतिपूर्वक नामांकन कराया.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )