योगी के मंत्री बोले- शिवपाल बीजेपी के एजेंट बनकर काम करेंगे तभी तो बंगला मिला

बलिया: योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने शिवपाल को लेकर भाजपा पर निशाना साधा है. उन्होंने भाजपा पर कार्यालय न देने का आरोप लगाकर शिवपाल को बीजेपी का एजेंट बताया.

 

Also Read: Video: अपना हक मांगने पर सिपाही को बताया हरामी, रोते हुए बोला जवान- छुट्टी मांग रहा था भीख नहीं

 

बलिया में आयोजित अति पिछड़ा अति दलित कार्यकर्ता सम्मेलन बोलते उन्होंने कहा कि मैं पिछले डेढ़ साल से कार्यालय मांग रहा हूं, लेकिन हमें नहीं मिला और शिवपाल को दे दिया गया क्योंकि शिवपाल 2019 लोकसभा में बीजेपी का एजेंट बनकर काम करेंगे इसीलिए उन्हें बंगला दे दिया गया.

 

Also Read: मुलायम के बाद शिवपाल के समर्थन में आईं अपर्णा यादव, बोलीं- अब सेक्युलर मोर्चा को मजबूत करें

 

शिवपाल को बंगला दिए जाने पर उन्होंने कहा कि शिवपाल बीजेपी का एजेंट बनकर काम करेंगे इसीलिए उन्हें बंगला मिला है. मैं पिछले डेढ़ साल से कार्यालय मांग रहा हूं, लेकिन हमें नहीं मिला और शिवपाल को दे दिया गया.

 

Also Read: यूपीवालों तैयार रहिए…22 तारीख से तीन दिन की छुट्टी पर जा सकती है पुलिस

 

उन्होंने कहा कि चुनाव के समय ये लोग दारू मुर्गा खिलाकर आप लोगों को 5 वर्ष तक बेवकूफ बनाते हैं. प्रधानमंत्री जी ने एससी-एसटी एक्ट में सुप्रीम कोर्ट का फैसला बदल दिया क्योंकि सरकार 131 अनुसूचित व अनुसूचित जनजाति सांसदों से डर गई थी. उन्होंने कहा कि पिछडी जाति के छात्रों को छात्रवृत्ति देने के लिए सरकार के पास पैसा नहीं है, लेकिन गंगा की सफाई के लिए पैसा है.

 

Also Read: Video: विधानसभा के सामने बीच सड़क ट्रैफिक जाम कर पढ़ी नमाज़, पीएम – सीएम के लिए बोले अपशब्द, मौलाना गिरफ़्तार

 

बता दें योगी सरकार ने पूर्व मुख्यमंत्री मायावती का लाल बहादुर मार्ग का बंगला नंबर छह शिवपाल सिंह यादव को आवंटित कर दिया गया है. इस आवंटन को राजनीति से भी जोड़कर देखा जा रहा है. इतना ही नहीं सरकार के सूत्रों की माने तो जल्द ही शिवपाल को भी पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के बराबर जेड श्रेणी की सुरक्षा दी जा सकती है.

 

Also Read: लखनऊ: सपना चौधरी के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज, लाइव कन्सर्ट में न पहुँचने पर जमकर हुआ हंगामा

 

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करेंआप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )