वाराणसी के घोसी लोकसभा क्षेत्र से बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के लोकसभा प्रत्याशी अतुल राय पर बलिया की एक युवती ने दुष्कर्म, धोखाधड़ी और धमकी देने समेत कई धाराओं में केस दर्ज कराया है। यहां के लंका थाने में दर्ज कराई गई रिपोर्ट में युवती ने बताया कि अतुल राय उसे लंका इलाके के एक अपार्टमेंट के फ्लैट में झांसा देकर ले गए और फिर यौन शोषण किया। यही नहीं, अतुल राय पर जान से मारने की धमकी देने का भी आरोप लगा है।
अतुल राय पर जान से मारने की धमकी देने का भी आरोप
तहरीर के मुताबिक, बसपा प्रत्याशी अतुल राय ने कुछ महीने पहले युवती से दोस्ती की और फिर उसे अपने साथ चितईपुर स्थित एक रेस्टोरेंट में ले गए। इसके बाद युवती को धोखे में रखकर शारीरिक शोषण करने के साथ ही वीडियो बनाकर प्रताड़ित करने लगे। युवती ने तहरीर में बताया कि जब उसने अतुल राय की इस हरकत का विरोध किया तो उसे जान से मारने की धमकी दी जाती रही।
Also Read: जानिये कौन हैं हिना जो वाराणसी से पीएम मोदी को देंगी चुनावी टक्कर
आखिरकार तंग आकर युवती ने सोशल मीडिया के जरिए अपनी आवाज उठाई और ट्वीट के जरिए डीजीपी ओपी सिंह से शिकायत की। वहीं, डीजीपी कार्यालय ने मामले को गंभीरता से लेते हुए बनारस पुलिस को कार्रवाई करने के निर्देश दिए, जिसके बाद लंका थाने में केस दर्ज हुआ। एसएसपी आनंद कुलकर्णी ने बताया कि केस दर्ज कर जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि जांच के बाद नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
अतुल राय बोले- ये भाजपा की साजिश
उधर, अतुल राय का कहना है कि साल 2015 से यह युवती उनके ऑफिस में आती थी और चुनाव लड़ने के नाम पर मदद लेती थी। उन्होने कहा कि मैं कभी भी उससे ऑफिस के बाहर नहीं मिला हूं। अतुल राय का कहना है कि ये भाजपा की साजिश है, मैं चुनाव आयोग से पूरे मामले की सीबीआई या न्यायिक जांच कराने की मांग करता हूं।
Also Read: PM की रेस में मुलायम ? अखिलेश यादव बोले- अच्छा होगा, अगर नेताजी को प्रधानमंत्री बनने का सम्मान मिले
बता दें कि दो साल पहले भी अतुल राय पर डाफी टोल प्लाजा पर हंगामा और फायरिंग करने का आरोप लगा था। इस दौरान भी उनके खिलाफ धारा 307 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )