Lok Sabha Election 2024: पीलीभीत से BJP प्रत्याशी जितिन प्रसाद ने दाखिल किया नामांकन, मंत्री समेत कई नेता रहे मौजूद

उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) के लिए भाजपा प्रत्याशी जितिन प्रसाद (Jitin Prasad) ने बुधवार को यानी आज अपना नामांकन (Nomination) दाखिल कर दिया है। भाजपा ने जितिन प्रसाद को पीलीभीत से अपना उम्मीदवार बनाया है। नामांकन से पहले उन्होंने मां यशवंतरी मंदिर में पूजा अर्चना की।

स्वतंत्र देव सिंह समेत तमाम बीजेपी नेता रहे मौजूद

जितिन प्रसाद के नामांकन के दौरान जल शक्ति मंत्री व बीजेपी के प्रदेश चुनाव संयोजक स्वतंत्र देव सिंह, गन्ना राज्य मंत्री संजय सिंह गंगवार, भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव प्रताप सिंह, एमएलसी सुधीर गुप्ता, पूरनपुर एमएलए बाबूराम पासवान, बीसलपुर विधायक विवेक गुप्ता व बरेली के प्रत्याशी छत्रपाल गंगवार मौजूद रहे।

Also Read: Lok Sabha Election 2024: सपा ने रामपुर सीट से प्रत्याशी का किया ऐलान, दिल्ली जामा मस्जिद के इमाम को टिकट

बता दें कि इस बार बीजेपी ने वरुण गांधी की जगह यूपी सरकार में मंत्री जितिन प्रसाद को अपना उम्मीदवार बनाया है। जितिन प्रसाद ने सोमवार को पहली बार उम्मीदवार घोषित होने के बाद पीलीभीत का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने सबसे पहले सिख समुदाय के लोगों के साथ मीटिंग की।

Also Read: Lok Sabha Election 2024: भाजपा ने काटा वरुण गांधी का टिकट, अब पीलीभीत से चुनाव लड़ेंगे जितिन प्रसाद

सरदारों के साथ अपनी मीटिंग में उन्होंने साफ कह दिया था कि वह हर हाल में सिखों के साथ खड़े रहेंगे। गौरतलब है कि वरुण गांधी केंद्र सरकार के तीन कृषि कानूनों के आने के बाद से ही अपनी पार्टी और सरकार के खिलाफ मुखर रहे हैं। हालांकि, बाद में सरकार ने इन कानूनों को वापस ले लिया। इसके बाद से उन्होंने रोजगार और स्वास्थ्य समेत कई मुद्दों पर भाजपा के खिलाफ आवाज उठाई। इसके बाद से कहा जा रहा था कि लोकसभा चुनाव 2024 में भाजपा उन्हें टिकट नहीं देगी और ऐसा ही हुआ।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )