उत्तर प्रदेश की हाई प्रोफाइल लोकसभा सीट रामपुर (Rampur) पर समाजवादी पार्टी का प्रत्याशी फाइनल हो गया है। बताया जा रहा है कि सपा चीफ अखिलेश यादव ने रामपुर सीट पर मौलाना मुहीबुल्लाह नदवी (Maulana Muhibullah Nadvi) को उम्मीदवार बनाया है। ऐसे में माना जा रहा है कि आज दोपहर तक अखिलेश यादव की मौजूदगी में मौलाना नामांकन करेंगे। वहीं, मुरादाबाद से एसटी हसन ही चुनाव लड़ेंगे। हालांकि, इसको लेकर अभी पार्टी की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।
रामपुर के ही रहने वाले हैं मौलाना नदवी
बता दें कि उत्तर प्रदेश में पहले चरण में 16 लोकसभा सीटों में 13 मुस्लिम बहुल सीटें शामिल हैं, जिसमें रामपुर सीट काफी खास मानी जाती है। रामपुर समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता आजम खान का गढ़ माना जाता है। ऐसे में समाजवादी पार्टी इसे मजबूत करने की कोशिश में है।
Also Read: Lok Sabha Election 2024: भाजपा ने काटा वरुण गांधी का टिकट, अब पीलीभीत से चुनाव लड़ेंगे जितिन प्रसाद
नई दिल्ली जामा मस्जिद के इमाम मौलाना नदवी रामपुर के ही रहने वाले हैं। बीते 15 सालों से नई दिल्ली जामा मस्जिद के नदवी शाही इमाम है। चर्चा है कि आजम खान के मुलाकात के बाद अखिलेश यादव ने मौलाना नदवी से मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद सियासी गलियारों में ऐसा माना जा रहा है नदवी रामपुर से नामांकन करेंगे। वहीं सपा नेता हसन की मुरादाबाद में हसन ही मुरादाबाद से प्रत्याशी रहेंगे।
वहीं, रामपुर में साल 2014 में बीजेपी प्रत्याशी ने जीत का परचम फहराया था। वहीं, इसके बाद साल 2019 में समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान ने यहां पर जीत दर्ज की थी। वहीं, 2022 में उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी घनश्याम लोधी ने सपा उम्मीदवार असीम रजा को शिकस्त देकर सपा के गढ़ में सेंध लगाते हुए जीत हासिल की थी।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )