Lok Sabha Election 2024: भाजपा ने काटा वरुण गांधी का टिकट, अब पीलीभीत से चुनाव लड़ेंगे जितिन प्रसाद

भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए पीलीभीत से सांसद वरुण गांधी (Varun Gandhi) का टिकट काट दिया है। भाजपा ने इस बार पीलीभीत से वरुण गांधी की जगह यूपी सरकार में मंत्री जितिन प्रसाद को अपना उम्मीदवार बनाया है। ऐसे में वरुण अब पीलीभीत से चुनाव लड़ेंगे या नहीं, इसको लेकर ताजा अपडेट सामने आया है।

वरुण गांधी ने खरीदा था चार सेट का नामांकन पत्र

सूत्रों के मुताबिक वरुण गांधी पीलीभीत से चुनाव नहीं लड़ेंगे। और अपना नामांकन दाखिल नहीं करेंगे। ऐसी चर्चा है कि अनौपचारिक बातचीत में वरुण ने अपने नजदीकी और खास लोगों से कहा है कि उनके साथ छल किया गया है। ऐसे में अब वह चुनाव नहीं लड़ेंगे। वरुण के नजदीकी कार्यकर्ताओं को पीलीभीत सांसद की तरफ से फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी गई है और खामोशी उनके कार्यकर्ताओं में व्याप्त है।

बता दें कि कुछ दिन पहले वरुण गांधी ने अपने सहयोगियों के जरिए चार सेट नामांकन पत्र खरीदा था और सभी कार्यकर्ताओं को हर गांव से दो गाड़ी और 10 बाइक तैयार रखने के लिए कहा था। हालांकि, अब जितिन प्रसाद का नाम प्रत्याशी के तौर पर सामने आने के बाद से वरुण गांधी के समर्थक शांत ही नहीं हैं, बल्कि उनमें किसी भी तरह का कोई उत्साह या फिर सक्रियता नहीं दिख रही है।

अब बुधवार यानी 27 मार्च को जितिन प्रसाद बड़े ही तामझाम के साथ अपना नॉमिनेशन दाखिल करेंगे और 27 मार्च को ही नामांकन का आखिरी दिन भी है। ऐसे में माना जा रहा है कि वरुण गांधी नामांकन नहीं करेंगे। जितिन प्रसाद ने जब सोमवार को पहली बार प्रत्याशी घोषित होने के बाद पीलीभीत का दौरा किया तो उन्होंने सबसे पहले मीटिंग सिखों के साथ की।

Also Read: UP: अनुसूचित जाति के परिवारों पर हमले की घटना को लेकर भड़कीं मायावती, योगी सरकार से कार्रवाई की मांग

सरदारों के साथ अपनी मीटिंग में उन्होंने साफ कह दिया था कि वह हर हाल में सिखों के साथ खड़े रहेंगे। गौरतलब है कि वरुण गांधी केंद्र सरकार के तीन कृषि कानूनों के आने के बाद से ही अपनी पार्टी और सरकार के खिलाफ मुखर रहे हैं। हालांकि, बाद में सरकार ने इन कानूनों को वापस ले लिया। इसके बाद से उन्होंने रोजगार और स्वास्थ्य समेत कई मुद्दों पर भाजपा के खिलाफ आवाज उठाई। इसके बाद से कहा जा रहा था कि लोकसभा चुनाव 2024 में भाजपा उन्हें टिकट नहीं देगी और ऐसा ही हुआ।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )