बांदा: जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी की बिगड़ी तबियत, मेडिकल कॉलेज में चल रहा इलाज

उत्तर प्रदेश के बांदा जनपद की जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी (Mafia Mukhtar Ansari) की तबियत बिगड़ गई है। जेल प्रशासन ने कड़ी निगरानी में उसे रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज में एडमिट कराया, जहां मुख्तार अंसारी ने डॉक्टरों से बताया कि उसके पेट में कुछ दिनों से तकलीफ है। गैस पास होने में दिक्कत हो रही है।

कड़ी निगरानी के बीच चल रहा मुख्तार अंसारी का इलाज

उधर, इसकी जानकारी होने पर डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल, एसपी अंकुर अग्रवाल समेत तमाम अफसरों ने अस्पताल पहुंचकर हालात की जानकारी ली। कड़ी निगरानी के बीच मुख्तार अंसारी का इलाज चल रहा है। रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ सुनील कौशल ने बताया कि मरीज ने पिछले चार-पांच दिनों से पेट में दर्द व गैस पास न होने की शिकायत बताई है। डॉक्टरों की देखरेख में उपचार हो रहा है। स्थिति सामान्य बनी है।

Also Read: CM योगी ने गोरखनाथ मंदिर में खेली फूलों व रंगों की होली, सभी को दी ढेरों शुभकामनाएं

कुछ दिन पहले बाराबंकी और मऊ कोर्ट में वीडियो कान्फ्रेंसिंग से हुई पेशी में मुख्तार ने खाने में जहर देकर मारने के प्रयास की शिकायत की थी। मुख्तार के वकील रणधीर सिंह सुमन ने जज कमलकांत श्रीवास्तव को प्रार्थना पत्र देकर बांदा जेल में उसकी जान का खतरा बताया था। बांदा जेल के डिप्टी जेलर ने पेश होकर मुख्तार के बीमार होने की जानकारी दी।

जज को दिए गए प्रार्थना पत्र में लिखा था कि 19 मार्च 2024 को मुख्तार को जो खाना दिया गया उसमें कोई जहरीला पदार्थ था, जिसे खाने से वह बीमार हुआ। उसके हाथ-पैर की नसों में दर्द है। हाथ-पैर ठंडे पड़ रहे हैं। पत्र में कहा गया कि 40 दिल पहले भोजन में किसी तरह का स्लो प्वाइजन दिया गया, जिसकी वजह से जेल स्टाफ की हालत खराब हुई थी।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )