लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) के दूसरे चरण में आज यूपी की आठ सीटों अमरोहा, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर, अलीगढ़ और मथुरा पर मतदान जारी है। इन आठ सीटों पर दोपहर 1 बजे तक 35.73 प्रतिशत वोटिंग हुई हैं। सबसे ज्यादा अमरोहा में 14.32% और सबसे कम गाजियाबाद में 10.67% वोटिंग हुई।
हापुड़ में फर्जी सीबीआई इंस्पेक्टर गिरफ्तार हुआ है। आरोपी लाल बत्ती कार से आया और बूथ चेक करने लगा। शक होने पर पुलिस कर्मियों ने उसे पकड़ लिया। बुलंदशहर में ट्रैक्टर-ट्रॉली से महिलाएं वोट डालने पहुंचीं। नोएडा में एक बुध पर सांप निकल आया। इसके चलते थोड़ी देर के लिए वोटिंग रुक गई। बाद में ग्रामीणों ने सांप को पकड़कर जंगल में छोड़ दिया। गाजियाबाद, बागपत और अमरोहा में ईवीएम खराब हो गई।
Also Read: UP: अखिलेश यादव को भाभी अपर्णा ने चेताया, बोलीं- जेठ जी के लिए आसान नहीं है कन्नौज की सीट
वहीं, नोएडा के जहांगीरपुर गांव के जूनियर हाईस्कूल में पोलिंग बूथ संख्या 36-37 में सांप निकल गया। इससे वहां अफरा-तफरी मच गी। ग्रामीणों ने किसी तरह साप को पकड़ा और उसे जंगल में छोड़ आए। उधर, यूपी सरकार में राज्यमंत्री नरेंद्र कश्यप ने परिवार के साथ गाजियाबाद के भागीरथ पब्लिक स्कूल में वोट डाला। मंत्री ने कहा कि पीएम मोदी के संकल्प को पूरा करने के लिए मैंने वोट डाला है।
बता दें कि 8 सीटों पर 91 कैंडिडेट मैदान में हैं। इसमें 81 पुरुष और 10 महिला कैकैंडिडेट हैं। भाजपा के 4 सांसद भी चुनाव लड़ रहे हैं। 1.67 करोड़ बोटर्स इन उम्मीदवारों की किस्मत तय करेंगे। 2019 में 8 में से 7 सीट भाजपा ने जीती थीं। एक सीट (अमरोहा) बसपा ने जीती थी।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )