Umesh Pal Murder Case: अली का बड़ा खुलासा, कहा- मना किया पर अब्बा नहीं माने, बोले- शेर हैं अतीक के बेटे, उमेशपाल को दिनदहाड़े मारेंगे

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जनपद (Prayagraj) के उमेश पाल हत्याकांड (Umesh Pal Murder Case) में माफिया अतीक अहमद के बेटे अली (Ali) ने पुलिस को बयान देने के दौरान अहम खुलासे किए हैं। अली ने कबूल किया है कि उमेश पाल हत्याकांड की साजिश में उसका पूरा परिवार शामिल था। अली ने कहा कि इस हत्याकांड में असद को शामिल करने के प्लान को लेकर वह राजी नहीं था। हालांकि, अब्बा नहीं माने।

2 बार पहले भी उमेश को मारने की हुई कोशिश

माफिया ने कहा था कि अतीक के पांचों बेटे शेर हैं। उमेशपाल को दिनदहाड़े मारा जाएगा। अली ने हत्याकांड की प्लानिंग से जुड़ी कई और बातें पुलिस को बताई हैं। उसने कहा कि 24 फरवरी से पहले भी 2 बार उमेश को मारने की कोशिश की जा चुकी थी। एक बार धोबी घाट चौराहे पर उस पर हमले की योजना बनाई गई।

Also Read: फर्रुखाबाद: महिला सिपाही ने दारोगा पर लगाया रेप का आरोप, SP से बोली- शादी का झांसा देकर किया शारीरिक शोषण

वहीं, दूसरी बार कचहरी रोड पर 84 खंभा के पास उसे घेरकर उसकी हत्या की साजिश रची गई। हालांकि, दोनों ही बार शूटर वारदात को अंजाम देने में नाकाम रहे। यही वजह थी कि 13 फरवरी को जब नैनी जेल में उससे मिलने गुलाम, गुड्डू मुस्लिम और सदाकत आए तो उसने तीनों को जलील भी किया।

उसने कहा कि इस बार अगर उमेश को मारने में नाकाम रह गए तो फिर अपनी शक्ल मत दिखाना। जेल के भीतर विवेचक ने दो घंटे से ज्यादा समय तक अली से पूछताछ करके उसका बयान दर्ज किया। गौरतलब है कि अली को इस हत्याकांड की साजिश में शामिल होने का आरोपी बनाया गया है। बयान दर्ज किए जाने के बाद अब माना जा रहा है कि जल्द ही अली के खिलाफ भी चार्जशीट दाखिल की जा सकती है।

Also Read: शर्मनाक: जालौन में SO ने सिपाही को नहीं दी छुट्टी, इलाज न मिलने से पत्नी व नवजात की मौत

अली के बड़े भाई का बयान दर्ज करेगी पुलिस

वहीं, उमेश पाल हत्याकांड में अली के साथ ही उसका बड़ा भाई उमर भी आरोपी बनाया गया है। उस पर भी हत्या की साजिश में शामिल होने का आरोप है। बीते दिनों ही अली का रिमांड पुलिस ने बनवाया था। बी वारंट जारी कराकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से उसकी पेशी कराई गई थी। इसी दौरान कोर्ट ने पुलिस की अर्जी पर स्वीकार सुनवाई करते हुए रिमांड मंजूर किया था। धूमनगंज पुलिस ने जेल में बंद उमर का बयान दर्ज करने की अनुमति भी कोर्ट से प्राप्त कर ली है। जल्द ही विवेचक लखनऊ जाकर बयान दर्ज करेंगे।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )