कानपुर में लव जिहाद: हिंदू बन कामिल खान ने युवती को फंसाया, धर्मांतरण कराकर किया निकाह, पूजा-पाठ करने से रोका, अश्लील वीडियो से ब्लैकमेल

उत्तर प्रदेश के कानपुर (Kanpur) में लव जिहाद (Love Jihad) का सनसनीखेज मामला सामने आया है। कानपुर के बिठूर निवासी युवती से उन्नाव जिले के रहने वाले मुस्लिम युवक कामिल खान (Kamil Khan) ने अपनी पहचान छिपाकर फेसबुक पर दोस्ती की और उसे प्रेमजाल में फंसा लिया। इसके बाद युवक ने उससे लव मैरिज कर ली। यही नहीं, कुछ समय बाद युवक उसे दिल्ली ले गया और वहां युवती का धर्म परिवर्तन कराने के बाद उससे निकाह कर लिया। पीड़ित युवती किसी तरह उसके चंगुल से छूटकर अपने घर पहुंची तो यहां भी युवक ने पहुंचकर बवाल किया। वहीं, युवती के पिता की सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है।

मिली जानकारी के अनुसार, उन्नाव जिले के बांगरमऊ निवासी कामिल खान ने फेसबुक पर आर्यन के नाम से फर्जी आईडी बनाकर बिठूर की रहने वाली 21 वर्षीय युवती से दोस्ती की। इसके बाद युवती को अपने प्रेमजाल में फंसाकर उससे लव मैरिज कर ली। कुछ दिन बांगरमऊ में रहने के बाद कामिल खान युवती को अपने साथ दिल्ली ले गया।

Also Read: अंबेडकरनगर में लव जिहाद, शाबाम ने धर्म छिपाकर युवती से की शादी, फिर निकाह कर दिया तीन तलाक, अब भाइयों से हलाला करने का बना रहा दबाव

यहां कामिल खान ने युवती को धर्म परिवर्तन कराकर उससे निकाह कर लिया। पीड़ित युवती का आरोप है कि इस दौरान आरोपी कामिल ने उसकी अश्लील फोटोग्राफ और वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने लगा। धर्मांतरण के बाद आरोपी कामिल युवती पर लगातार पूजापाठ न करने का दबाव बनाता था।

इस बीच युवती किसी तरह कामिल खान के चंगुल से छूटकर भाग निकली और अपने घर पहुंच गई। उधर, मामले की जानकारी होने पर कामिल भी वहां आ धमका। युवती के परिजनों ने उससे साथ रहने को क हा तो उसने इंकार कर दिया और बांगरमऊ लौट गया। आरोप है कि शनिवार को कामिल फिर से युवती के घर आया और हंगामा करना शुरू कर दिया।

Also Read: फतेहपुर में लव जिहाद: अरशद ने कृष्णा बन युवती को फंसाया, शादी का झांसा देकर रेप, फिर धर्मांतरण कराकर निकाह

युवती के पिता की सूचना पर पहुंची बिठूर पुलिस आरोपी कामिल खान को थाने ले गई, जहां पुलिस ने युवती की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म, बहला-फुसलाकर ले जाना, जान-माल की धमकी देना, एससी-एसटी एक्ट में केस दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी बिठूर अमरनाथ विश्वकर्मा ने बताया कि आरोपी कामिल खान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )