उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक दर्दनाक मामला सामने आया है। यहां के चौक थाना क्षेत्र स्थित अशरफाबाद इलाके में एक कपड़ा व्यापारी ने कथित रूप से कर्ज से परेशान होकर अपनी पत्नी और नाबालिग बेटी के साथ जहर खाकर आत्महत्या कर ली।
डॉक्टरों ने मृत घोषित किया
पुलिस उपायुक्त (DCP) विश्वजीत श्रीवास्तव ने जानकारी दी कि मृतक की पहचान शोभित रस्तोगी (48 वर्ष), उनकी पत्नी शुचिता रस्तोगी (44 वर्ष) और बेटी ख्याति रस्तोगी (16 वर्ष) के रूप में हुई है।तीनों को किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) के ट्रामा सेंटर ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत
घोषित कर दिया।
मौके से सल्फास की शीशी
पुलिस को मौके से सल्फास की एक शीशी बरामद हुई है, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि आत्महत्या में इसी ज़हर का इस्तेमाल किया गया।
सुसाइड नोट बरामद
इसके साथ ही पुलिस ने एक सुसाइड नोट और कुछ अन्य अहम दस्तावेज़ भी बरामद किए हैं। फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण कर सबूत इकट्ठा किए।
बेटी ने चाचा को दी जानकारी
जांच के दौरान एक चौंकाने वाली बात सामने आई है कि सुसाइड से पहले ख्याति रस्तोगी ने अपने चाचा शेखर को फोन कर इस बारे में बताया था।चाचा ने तत्काल पुलिस को सूचना दी, लेकिन जब तक पुलिस मौके पर पहुंची, तब तक तीनों की मौत हो चुकी थी।
आर्थिक तंगी के कारण दी जान
पुलिस के अनुसार, शोभित रस्तोगी लखनऊ के राजाजीपुरम इलाके में एक कपड़े की दुकान चलाते थे।परिजनों के अनुसार, वह पिछले कुछ समय से भारी कर्ज में डूबे हुए थे, जिससे मानसिक रूप से बेहद परेशान चल रहे थे।सोमवार सुबह उन्हें अपनी ससुराल बहराइच जाना था, लेकिन आर्थिक तंगी और मानसिक तनाव ने उन्हें यह खौफनाक कदम उठाने पर मजबूर कर दिया।
पुलिस की जांच जारी
पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।चौक थाना प्रभारी ने बताया कि सुसाइड नोट की गहनता से जांच की जा रही है, ताकि आत्महत्या की असल वजह और परिस्थिति स्पष्ट हो सके।मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है, और सभी संभावित पहलुओं को ध्यान में रखा जा रहा है।
लोगों में शोक
यह घटना न केवल रस्तोगी परिवार, बल्कि पूरे मोहल्ले और व्यापारी समाज के लिए एक गहरा आघात है।लोग इस बात को लेकर भी चिंतित हैं कि आर्थिक दबाव और मानसिक तनाव किस हद तक इंसान को मजबूर कर सकता है।
Input-Ram Krishna Shukla