Crime Desk: उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने लखनऊ में एक आरोपी को गिरफ्तार किया, जो भदोही जिले में एक कॉलेज प्रिंसिपल की हत्या में शामिल था। आरोपी की गिरफ्तारी पर पुलिस ने 50,000 रुपये का इनाम घोषित किया था। यह आरोपी प्रतापगढ़ जिले का रहने वाला है।
पूरा मामला
पुलिस के मुताबिक, फरमूद नामक आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर 21 अक्टूबर 2024 को भदोही जिले के एक इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल, योगेंद्र बहादुर सिंह की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी थी। हत्या के मामले में फरमूद और उसके साथियों की तलाश चल रही थी, जिसके बाद एसटीएफ ने लखनऊ में उसे गिरफ्तार किया।
Also Read – सीतापुर: प्रेस कॉन्फ्रेंस के बीच से कांग्रेस सांसद राकेश राठौर को उठा ले गई पुलिस, रेप मामले में बड़ा एक्शन
पुलिस जांच
पुलिस की जांच के अनुसार, प्रिंसिपल की हत्या का मुख्य साजिशकर्ता सौरभ था, जिसकी योगेंद्र बहादुर सिंह से पुरानी दुश्मनी थी। सौरभ ने अपने साथी कलीम के माध्यम से अन्य आरोपियों जैसे जुनैद, आमिर और फरमूद को इस हत्या को अंजाम देने के लिए 5 लाख रुपये की रकम दी थी।
पुलिस अनुसार
पुलिस के अनुसार, फरमूद पर पहले से ही हत्या के प्रयास, लूट और अन्य गंभीर अपराधों के आरोप दर्ज हैं। गिरफ्तारी के बाद, उसे संबंधित पुलिस थाने को सौंप दिया गया है और मामले की आगे की जांच जारी है।