लखनऊ: 15 साल बाद प्रेमिका संग रंगरलियां मनाते पकड़ा गया फरार होमगार्ड, पत्नी ने बाहर से ताला लगाकर बुलाई पुलिस

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ (Lucknow) के पीजीआई थाना इलाके के तेलीबाग स्थितर राम टोला में एक होमगार्ड (Home Gaurd) का हंगामा देखने को मिला है। 15 साल से फरार चल रहा पत्नी और बच्चों पर हमले का आरोपी होमगार्ड अरुणेश शुक्रवार की देर शाम पीजीआई क्षेत्र में अपने भाई के मकान में प्रेमिका संग रंगरलियां मानते मिला। सूचना पाकर पहुंची होमगार्ड की पत्नी ने कमरे में बाहर से ताला लगा दिया। इसके बाद कंट्रोल रूम को सूचना दे दी।


पीड़ित महिला का नाम मालती है और वह मूल रूप से नगराम की रहने वाली हैं। उन्होंने बताया कि 1990 में उनकी शादी होमगार्ड के साथ हुई थी। शादी के बाद होमगार्ड उन्हें प्रताड़ित करने लगा। उसके एक अन्य महिला से संबंध भी थे। आए दिन उसकी वजह से होमगार्ड पत्नी से मारपीट करता था। मालती के चार बच्चे हैं। उन्होंने बताया कि साल 2005 में पतिन ने उन्हें और बच्चों को जमकर पीटा और फिर भाग गया।


Also Read: मुरादाबाद: SP ने ADG को लिखा पत्र, कहा- पुलिसकर्मियों को मिलनी चाहिए गृह जनपद में तैनाती


होमगार्ड की पत्नी ने बताया कि उस समय मोहल्ले के लोगों और परिजनों ने अस्पताल ले जाकर उनका इलाज कराया था। इसके बाद उन्होंने आरोपी पति के खिलाफ नगराम थाने में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया। इसके बाद से ही उनका होमगार्ड पति फरार चल रहा था। मामले में पुलिस अफसरों और शासन तक में शिकायत की, लेकिन इसके बाद भी पुलिस ने होमगार्ड को गिरफ्तार नहीं किया।


मालती के मुताबिक, शुक्रवार को उन्हें सूचना मिली कि उनका होमगार्ड पति पीजीआई क्षेत्र के खरिका में एक मकान में प्रेमिका के साथ है। इसके बाद वह अपने बच्चों को लेकर वहां पहुंच गई। जिस कमरे में पति अपनी प्रेमिका के साथ था, उसमें बाहर से ताला लगा दिया और कंट्रोल रूम में सूचना दे दी।


Also Read: यूपी: अब आसानी से नहीं होगा सिपाहियों का तबादला, DGP ऑफिस ने जारी की नयी प्रक्रिया


मामले में इंस्पेक्टर पीजीआई आशीष द्विवेदी ने बताया कि मामले कि मालती ने अपने होमगार्ड पति को एक महिला के साथ पकड़ा है। होमगार्ड की बंदूक कब्‍जे में लेकर लाइसेंस निरस्‍तीकरण की कार्रवाई की जा रही है। महिला के भाई की तहरीर पर होमगार्ड के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।


Also Read: हरदोई: बेटी का कटा हुआ सिर लेकर घूम रहा था सिरफिरा पिता, सिपाही ने पकड़ा, IG ने किया सस्पेंड


पीडि़ता के मुताबिक पति को पुलिस हमेशा बचाने में लगी रही। मुकदमा दर्ज होने के बाद भी वह जेल और थानों में ड्यूटी कर रहा था। लेकिन पुलिस उसकी गिरफ्तारी नहीं कर रही थी। दबाव बनाने पर पति की फरारी का हवाला देते हुए टरका देती थी। फिलहाल, मामले की जांच की जा रही है।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )