उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कैब ड्राइवर और लड़की के मामले में हर रोज नयी नयी बातें सामने आ रही हैं. हाल ही में कैब ड्राइवर की पिटाई के मामले में कृष्णा नगर इंस्पेक्टर महेश कुमार दुबे को लाइन हाजिर कर दिया गया है. वहीं, लापरवाही बरतने वाले उप निरीक्षक मोहम्मद मन्नान और चौकी प्रभारी भोला खेड़ा हरेन्द्र सिंह को भी लाइन हाजिर किया गया है. दरअसल, इंस्पेक्टर और चौकी इंचार्ज ने एक दूसरे पर रिश्वतखोरी का आरोप भी लगाया था. दोनों का कहना था कि कैब छोड़ने के एवज में इन्होने दस हजार की मांग की थी. वहीँ इंस्पेक्टर पर पुलिस को गुमराह करने के आरोप भी लगे थे.
जानकारी छिपाने के लगे आरोप
जानकारी के मुताबिक, लखनऊ कृष्णानगर में चौकी इंचार्ज हरेन्द्र सिंह और थाना इंचार्ज महेश कुमार दुबे में थप्पड़ कांड के बाद से विवाद होना शुरू हुआ था. दोनों एक-दूसरे पर जानकारी न देने का आरोप लगा रहे थे. थाना प्रभारी इंस्पेक्टर महेश दुबे ने कहा था कि उनकी गैर मौजूदगी में भोलाखेड़ा के चौकी इंचार्ज हरेंद्र यादव ने कैब ड्राइवर से गाड़ी छोड़ने की एवज में रिश्वत ली. वहीं, चौकी इंचार्ज ने इंस्पेक्टर पर ही आरोप लगा दिये है. चौकी इंचार्ज ने कहा है कि वह खुद को बचाने के लिए मुझे झूठा फंसा रहे हैं.
चौकी इंचार्ज हरेंद्र यादव ने कहा था कि देर रात इंस्पेक्टर महेश दुबे का फोन आया कि बात हो गई है गाड़ियां छोड़ दो, उनके कहने पर वैगन-आर कैब को मैंने दूसरे दिन सआदत से सुपुर्दगीनामा करवाकर उसके हवाले कर दिया. इसके साथ ही कैब चालक ने अधिकारियों को बताया कि शुक्रवार रात में ड्यूटी पर मौजूद दारोगा मन्नान ने उसके साथ अभद्र व्यवहार किया। यही नहीं कोतवाली पहुंचे सआदत के भाइयों से भी दारोगा ने अभद्रता की थी और उन्हें लॉकअप में डाल दिया था.
एसीपी ने की थी जाँच
इन सभी आरोपों को देखते हुए एसीपी कृष्णानगर स्वतंत्र कुमार सिंह को गोपनीय जांच सौंपी गई. एसीपी की जांच रिपोर्ट के आधार पर युवक की पिटाई के मामले में इंस्पेक्टर महेश कुमार दुबे को लाइन हाजिर कर दिया गया है. वहीं, लापरवाही बरतने वाले उप निरीक्षक मोहम्मद मन्नान और चौकी प्रभारी भोला खेड़ा हरेन्द्र सिंह को भी लाइन हाजिर किया गया है. वहीं, आलोक कुमार को अमीनाबाद से कृष्णा नगर प्रभारी निरीक्षक और सूर्यबली पांडेय को अमीनाबाद प्रभारी निरीक्षक की जिम्मेदारी दी गई है
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )