लखनऊ: ‘कितने मोटे हो गए हो, थानेदारी कैसे करते हो ?’, पुलिसकर्मियों का इंटरव्यू ले रहे पुलिस कमिश्नर

 

कुछ समय पहले ही आईपीएस एसबी शिरोडकर को लखनऊ का नया पुलिस कमिश्नर बनाया गया है। उन्हें लखनऊ में लंबे समय से जमे डीके ठाकुर की जगह लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट की कमान सौंपी गई है। अब वो धीरे धीरे फॉर्म में आने लगे हैं। आईपीएस एसबी शिरोडकर अपनी फिटनेस के लिए भी काफी चर्चित हैं। ऐसे में वो अपने अधीनस्थों से भी ऐसी ही उम्मीद करते हैं। इसी क्रम में पुलिस आयुक्त शहर के थानों के प्रभारी निरीक्षकों के इंटरव्यू ले रहे हैं। इन इंटरव्यूज के दौरान पुलिस आयुक्त पुलिसकर्मियों से उनके मोटापे के बारे में भी बात कर रहे हैं।

लगातार चल रहे इंटरव्यू

जानकारी के मुताबिक, लखनऊ के एसबी शिरोडकर जोन हर रोज किसी न किसी थाने को तय कर कुछ देर पहले ही सूचना देकर पुलिस आयुक्त पहुंचते हैं। इससे प्रभारी निरीक्षकों में हड़कंप मचा रहता है। इन्हीं निरीक्षणों में शहर में जोन तय करने के बाद एक-एक कर सभी प्रभारी निरीक्षकों के इंटरव्यू लिए जा रहे हैं। इस दौरान सैल्यूट तक करवाया जा रहा है। राजधानी के तीन जोन में पुलिस आयुक्त इंटरव्यू ले चुके हैं। इसमें पूर्वी, मध्य व उत्तरी जोन शामिल हैं। शेष बचे दोनों जोन में इंटरव्यू चल रहे हैं।

इंटरव्यू में हुए पास तो बचेगी थानेदारी

सूत्रों की मानें तो इंटरव्यू के दौरान थानेदारों से सवाल किया गया कि मोटे हो गए हो, आखिर थानेदारी कैसे करते हो? जल्द ही मोटापा कम करने के लिए कहा जा रहा है। ऐसे में संभावना यही है कि नए पुलिस आयुक्त के मानकों पर जो खरा उतरेगा उसकी ही थानेदारी बचेगी। पुलिस सूत्रों के मुताबिक जो प्रभारी निरीक्षक इंटरव्यू दे चुका है, वह परिणाम का इंतजार कर रहे हैं। वहीं, जिसने अभी तक नहीं दिया है। पुलिसकर्मियों से पुलिस आयुक्त इस तरह के सवाल कर रहे हैं –

1 : पहले कहां-कहां तैनात रहे हो?
2 : पोस्टिंग के दौरान अधिकारी कौन था?
3 : कितनी पढ़ाई की है?
4 : वर्दी सही करो अपनी…
5 : सैल्यूट करके दिखाओ…
6 : मोटापा कम करो…

Also read: Twin Tower ध्वस्त करने वाली कंपनी को नोएडा पुलिस ने भेजा 64 लाख का बिल, जानें पूरा मामला?

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )