लखनऊ पुलिस के सिपाहियों ने ब्रेन हेमरेज के मरीज को दिया खून, SSP से मिली शाबासी

एक बार यूपी पुलिस ने मानवता की मिसाल पेश की है। राजधानी लखनऊ के पुलिसकर्मियों ने एक ब्रेन हेमरेज के मरीज को अपना खून देकर जान बचाई है। ऐसे में लखनऊ एसएसपी कलानिधि नैथानी ने इन सिपाहियों की प्रशंसा की है।


अल्ताफ के भाई ने लगाई मदद की गुहार

दरअसल, राजधानी लखनऊ के विवेकानंद अस्पताल में ब्रेन हेमरेज के कारण भर्ती अल्ताफ को खून की तुरंत जरूरत थी, लेकिन पैसों की तंग की वजह से अल्ताफ के भाई ने मदद की गुहार लगाई। अल्ताफ के भाई की गुहार पर लखनऊ की पीआरवी4558 पर तैनात आरक्षी इरशाद अहमद और शहादत अली ने मदद को हाथ बढ़ाया।


Also Read: बांदा: UP-100 के राम और श्याम ने बचाई घायल युवक की जान, पीठ पर लेकर पहुंचाया अस्पताल


इन दोनों पुलिसकर्मियों ने विवेकानंद अस्पताल में भर्ती अल्ताफ को अपना खून दिया। इन दोनों पुलिस के जवानों के इस कार्य की लखनऊ एसएसपी कलानिधि नैथानी ने ट्विटर पर जमकर प्रशंसा की। वहीं, ट्विटर यूजर्स आरक्षी इरशाद अहमद और शहादत अली की जमकर तारीफ कर रहे हैं।


एक ट्विटर यूजर ने दोनों पुलिसकर्मियों की तारीफ करते हुए लिखा कि ऐसे जवानों को लाखों बार नमन करता हूं और ऊपरवाले से प्रार्थना करता हूं कि ऐसे जवानों सदा खुश रखे और तरक्की भी दें। एक और ट्विटर यूजर ने लिखा कि सबसे अच्छा ब्लड ग्रुप वहीं है जो किसी के काम आता है, पुलिस और सैनिक की रगों में वही खून दौड़ता है…दिल से सलाम आपको।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )