यूपी की राजधानी लखनऊ (Lucknow) में कोरोना से जान गंवाने वाली थाईलैंड की युवती मामले में बीजेपी सांसद संजय सेठ (Sanjay Seth) ने समाजवादी पार्टी के नेता व प्रवक्ता आईपी सिंह (IP Singh) समेत 3 लोगों के खिलाफ गौतमपल्ली थाने में मुकदमा दर्ज कराया है. बता दें कि युवती की मौत मामले में समाजवादी पार्टी के नेताओं ने संजय सेठ के बेटे का नाम लिया था वहीं पुलिस जांच में संजय सेठ से जुड़ा कोई कनेक्शन नहीं मिला है.
भाजपा सांसद संजय सेठ के निजी सचिव की तहरीर पर पुलिस ने सपा प्रवक्ता आईपी सिंह, महेंद्र कुरिया तथा रामदत्त तिवारी के खिलाफ 67 आईटी एक्ट तथा आईपीसी 500 में एफआइआर दर्ज की है. एफआईआर में कहा गया है कि समाजवादी पार्टी के नेताओं ने कोरोना संक्रमण से हुई थाई गर्ल की मौत मामले को संजय सेठ के बेटे से जोड़कर उनकी छवि को धूमिल करने का प्रयास किया है. एक ओर आईपी सिंह के द्वारा ट्वीट किया जा रहा है, जिसे राम दत्त तिवारी री-ट्वीट कर रहे हैं, सोशल मीडिया में जो दावे किए जा रहे हैं, वह झूठ है, इसकी गहन जांच होनी चाहिए.
संजय सेठ ने पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर को लिखी चिट्ठी में कहा, “मृत युवती, उसकी पृष्ठभूमि, पासपोर्ट नंबर, मोबाइल नंबर के बारे में जांच करने का अनुरोध करता हूं. उसकी कॉल डिटेल, लखनऊ में उसके होटल व अन्य स्थान पर रहने का विवरण और भारत में किसी भी अन्य जगह पर उसकी अन्य व्यक्तियों से मुलाकात महत्वपूर्ण तथ्य हैं, जिनका विवरण जानना अति आवश्यक है.”
संजय सेठ ने पुलिस कमिश्नर से मांग की है कि युवती लखनऊ के किन होटलों में रुकी, उन होटलों को किसने बुक कराया, होटल में आने और जाने, विजिटर्स से मुलाकात के सीसीटीवी फुटेज, लखनऊ में उसके मोबाइल के सभी लोकेशन से पता लगाया जाए वह किससे कब और कहां मिलने गई? उन्होंने कहा कि एक बार जांच के पश्चात सभी विवरण सामने आने पर सच्चाई स्वयं सामने आ जाएगी.
सेठ ने इस बात की भी मांग की है मृत थाई युवती को अस्पताल में किसने एडमिट कराया तथा वह व्यक्ति कौन था जिसने उसकी मेडिकल इमरजेंसी में सहायता की. साथ ही वायरल हो रहे सोशल मीडिया पोस्ट में “सलमान” का बार बार जिक्र हुआ, उसकी भूमिका इस पूरे मामले में क्या है. इसकी भी जांच होनी चाहिए. इन सामग्रियों में वर्णित तथ्यों को आई.पी. सिंह (IPSinghSp) या महेंद्र कुड़िया (@GaDDastak) या व्हाट्सएप ग्रुप्स और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर वायरल किया है.
जांच में नहीं मिला संजय सेठ से जुड़ा कोई कनेक्शन
पुलिस जांच में पता चला था कि थाईलैंड की युवती पहली बार 2010 मे लखनऊ आई थी. यहां के स्पा संचालक उसे सैलरी पैकेज पर बुलाते थे. पुलिस के मुताबिक 2010, 2018, 2019 और अब 31 मार्च को चौथी बार युवती यहां आई थी. वह 2 अप्रैल से राकेश शर्मा के O2 Thai स्पा में काम करने लगी. जांच टीम की अध्यक्षता कर रह डीसीपी संजीव सुमन ने बताया कि थाईलैंड से आई महिला एजेंट के जरिए 2019 में लखनऊ आई थी. इसके बाद वो सलमान के संपर्क में आई। सलमान एक स्पा सेंटर में मैनेजर है. अब तक जांच में बीजेपी सांसद संजय सेठ बेटे का मामले में कोई कनेक्शन सामने नहीं आया है. पुलिस इस मामले में इंटरनेट मीडिया के जरिए भी जांच कर रही है.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )