उत्तर प्रदेश के लखनऊ (Lucknow) में जीका वायरस (Zika Virus) संक्रमित के घर के चारों ओर 400 मीटर तक कंटेनमेंट जोन (Containment Zone) बनाए जाएंगे, ताकि वायरस को फैलने से रोका जा सके। साथ ही मरीज को होम आइसोलेशन में रखा जाएगा।
लखनऊ के जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश की ओर से जारी एक आधिकारिक बयान के अनुसार अधिकारियों को निगरानी समितियों को सक्रिय करने के लिए कहा गया है। निगरानी के लिए 550 सुपर सर्विलांस टीमों का गठन किया गया था। बयान में कहा गया है कि सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में 25 टीमें मौजूद रहेंगी और वे घर-घर जाकर संक्रमितों का सर्वेक्षण और निगरानी करेंगी।
Also Read: सर्दियों में बेहद फायदेमंद है जैगेरी मिल्क, दर्द निवारक और हेल्थ ड्रिंक की तरह करता है काम
जीका प्रभावित राज्यों और विदेशों से आने वाले यात्रियों की सूची बनाने के लिए हवाई अड्डों, रेलवे स्टेशनों और बस स्टॉप पर भी प्रभारी नियुक्त किए गए हैं। इस वायरस से निपटने के लिए स्वास्थ्य के बुनियादी ढांचे को बढ़ाने के लिए जिले के आठ अस्पतालों में जीका वायरस वार्ड बनाए जा रहे हैं।
होडिर्ंग्स और पम्फलेट के साथ वायरस के खिलाफ जागरूकता अभियान भी शुरू किया जाएगा। जीका वायरस के लिए भी हेल्पलाइन जारी की गई है। जनता एकीकृत नियंत्रण एवं कमान केंद्र (आईसीसीसी) पर फोन कर इस बीमारी की जानकारी ले सकती है।