Mahakumbh 2025 : हरपालपुर रेलवे स्टेशन पर बुधवार देर रात एक हैरान कर देने वाली घटना घटी, जब झांसी से प्रयागराज महाकुंभ के लिए जा रही ट्रेन पर स्थानीय यात्रियों ने पथराव कर दिया। यह घटना रात करीब 1 बजे की है, जब प्लेटफॉर्म पर खड़े यात्रियों ने ट्रेन के दरवाजे नहीं खोले जाने पर आक्रोशित होकर ट्रेन के कोचों पर पथराव किया और तोड़फोड़ की। इस हमले में ट्रेन के शीशे टूट गए, जिससे यात्री डर और भगदड़ की स्थिति में आ गए।
मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले के हरपालपुर स्टेशन पर यह घटना तब हुई, जब मौनी अमावस्या के चलते श्रद्धालुओं की भारी भीड़ स्टेशन पर जमा हो रही थी। जब ट्रेन झांसी से चलकर हरपालपुर स्टेशन पहुंची, तो ट्रेन के गेट बंद थे और अंदर बैठे यात्रियों ने दरवाजे लॉक कर रखे थे। गेट खोलने की मांग को लेकर प्लेटफार्म पर मौजूद भीड़ ने गुस्से में आकर पथराव किया, जिससे ट्रेन के कांच टूट गए और यात्री घबराए हुए दिखे।
मौके पर पुलिस ने की समझाइश:
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को काबू किया और यात्रियों को समझाइश दी। इसके बाद ट्रेन को करीब 2 बजे रवाना किया गया। हरपालपुर थाना प्रभारी पुष्पक शर्मा ने बताया कि इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और हंगामे को शांत किया। खजुराहो और छतरपुर में भी कुछ लोगों ने उपद्रव किया था।
रेलवे मंडल झांसी के पीआरओ मनोज सिंह दिया बयान:
रेलवे मंडल झांसी के पीआरओ मनोज सिंह ने बताया कि प्रयागराज जाने के लिए यात्रियों की भारी भीड़ थी। कुछ महिलाएं और पुरुष ट्रेन के गेट खोलने की मांग कर रहे थे, लेकिन जब गेट नहीं खुले तो लोगों ने हंगामा किया। वीडियो में कुछ लोग ट्रेन के कांच तोड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )