चंदौली (Chandauli) जिले कस्बा चौकी इंचार्ज संतोष तिवारी (SI Santosh Tiwari) का एक वीडियो शनिवार देर शाम वायरल हुआ, जिसमें वह एक सिपाही (Constable) को चौकी में बंद कर पिटाई करते नजर आ रहे हैं। घटना के बाद सिपाही चौकी के बाहर धरने पर बैठ गया और उच्चाधिकारियों को बुलाने की मांग करने लगा। मामला बढ़ने पर मौके पर पहुंचे इंस्पेक्टर ने समझा-बुझाकर स्थिति को शांत कराया। इस प्रकरण में एसपी आदित्य लांगहे ने सीओ सदर राजेश राय को जांच का जिम्मा सौंपा है।
क्या है पूरा मामला?
जानकारी के मुताबिक, चंदौली पुलिस लाइन के अभियोजन विभाग में तैनात सिपाही जटाशंकर शनिवार शाम सब्जी खरीदने चारपहिया वाहन से मार्केट पहुंचे थे। इस दौरान चौकी इंचार्ज संतोष तिवारी वहां पहुंचे और वाहन की फोटो खींचकर चालान काटने लगे। सिपाही ने खुद को स्टाफ बताते हुए चालान न काटने की बात कही, जिस पर दोनों के बीच कहासुनी हो गई।
Also Read: योगी सरकार ने मंजूर किया IPS अलंकृता सिंह का इस्तीफा, बिना परमिशन लंदन चले जाने पर हुई थीं निलंबित
आरोप है कि चौकी इंचार्ज और अन्य पुलिसकर्मी सिपाही का कॉलर पकड़कर खींचते हुए उसे चौकी के अंदर ले गए और उसकी पिटाई कर दी। इस घटना के दौरान आसपास भारी भीड़ जमा हो गई।
चंदौली में एसपी कार्यालय में तैनात दीवान की पुलिस चौकी में हुई कुटाई चालान काटने को लेकर आपस में भिड़े दरोगा व दीवान
चौकी में बंद कर की गई पिटाई पुलिसकर्मी पीटते का वीडियो हुआ वायरल,घटना से नाराज पुलिसकर्मी बैठा धरने पर चंदौली कस्बा चौकी की घटना@Uppolice @chandaulipolice pic.twitter.com/AdNWN70RZb— Shiva Maurya Journalist (@shivamaurya50) January 25, 2025
इंस्पेक्टर ने कराया मामला शांत
घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंचे इंस्पेक्टर राजेश कुमार सिंह ने सिपाही को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया। हालांकि, सिपाही ने उच्चाधिकारियों को बुलाने की मांग पर अड़े रहकर प्रदर्शन किया।
Also Read: बरेली की सड़कों पर उतरा ‘स्मार्ट सब-इंस्पेक्टर जारविस’, अब ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों की खैर नहीं!
एसपी ने दिए जांच के आदेश
एसपी आदित्य लांगहे ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए इसकी जांच सीओ सदर राजेश राय को सौंपी गई है। जांच पूरी होने के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
Input:- Ameey Kumar Pandey
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )