पंजाब नेशनल बैंक का मुख्य आरोपी नीरव मोदी लंदन में गिरफ्तार कर लिया गया है। नीरव मोदी पर पीएनबी के 13 हजार करोड़ रुपए से अधिक के घोटाले का आरोप है। उसे आज दोपहर 3:30 बजे वेस्टमिंस्टर कोर्ट में पेश किया जाएगा।
नीरव मोदी को आज ही मिल सकती है जमानत
जानकारी के मुताबिक, कोर्ट अब भारत में उसके प्रत्यर्पण को लेकर मामले की सुनवाई करेगी। वहीं, यह भी कहा जा रहा है कि प्रवर्तन निदेशालय नीरव मोदी की संपत्तियां बेच सकता है। वहीं, कानून के जानकारों की मानें तो नीरव मोदी को लंदन कोर्ट से आज ही जमानत भी मिल सकती है। इसके बाद आगे मामले को विजय माल्या के केस की तरह चलाया जाएगा।
Also Read: बसपा सुप्रीमो मायावती का बड़ा ऐलान- नहीं लड़ेंगी लोकसभा चुनाव
जानकारी के मुताबिक, वेस्टमिंस्टर कोर्ट ने भारत के प्रवर्तन निदेशालय की ओर से प्रत्यर्पण की अर्जी दाखिल करने के जवाब में यह अरेस्ट वॉरंट जारी किया था। इसके बाद से ही कहा जा रहा था कि नीरव मोदी को कभी भी अरेस्ट किया जा सकता है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )