कानपुर: सिपाही के लिए 4 तमंचाधारी बदमाशों से अकेले भिड़ा युवक, जिंदगी खतरे में डालकर बचाई जान

कानपुर जिले में सिपाही को बचाने के लिए एक युवक दबंगों से भिड़ गया। आलम कुछ ऐसा हो गया कि दबंगों ने युवक पर भी फायर झोंक दिया। जैसे ही मामले की सूचना पुलिस को मिली तो मौके से पुलिस टीम ने पहुंच कर आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया। वहीं पीड़ित की तहरीर पर भी केस दर्ज कर लिया गया है।


ये है मामला

जानकारी के मुताबिक, जहां एक तरफ कुछ लोग पुलिसकर्मियों से बदसलूकी करते दिखाई देते हैं वहीं कानपुर जिले में एक युवक ने अपनी जान की परवाह ना करते हुए एक सिपाही की जान बचाई है। मामला कानपुर के पनकी थाने का है, जहां रतनपुर कॉलोनी निवासी सुनील चतुर्वेदी ने बताया कि गुरुवार रात वह शताब्दी नगर से अपने घर जा रहा था इस दौरान स्टेडियम तिराहे के पास 4 युवक सिपाही जेपी सिंह को घेरे हुए थे।


Also read: मैनपुरी: न मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग, सामूहिक नमाज पढ़ने को इकट्ठा हुए लोग, 12 गिरफ्तार


युवकों ने झोंका फायर

युवक ने देखा कि खाकी वर्दी पहने जेपी सिंह से कुछ दबंग धक्का-मुक्की कर रहे थे और सिपाही बेबस खड़ा नजर आ रहा था। जिसके बाद युवक ने बीच-बचाव किया जिस पर दबंगों ने युवक की जमकर पिटाई कर दी। इतना ही नहीं दबंगों ने युवक पर फायर झोंक दिया। मौके से पहुंची पुलिस टीम ने चारों युवकों को गिरफ्तार कर किया है। वहीं पीड़ित सुनील की तहरीर पर केस भी दर्ज किया है।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )